रिपोर्ट: शिवम सिंह
भागलपुर. चायवाले और चाय की दुकान, पिछले कुछ सालों से इस देश में ब्रांड की तरह हो गए हैं. कहीं न कहीं से चायवालों की तरक्की की कहानियां सुनाई देती ही रहती हैं. इसी कड़ी अब बिहार के भागलपुर का नाम भी जुड़ गया है. यहां भी एक चाय की दुकान है, जिसका नाम ‘करोड़पति चायवाला’ है. सिर्फ यही नहीं, सड़क किनारे खुली इस दुकान के मालिक दीपक कुमार सूट-बूट पहनकर चाय बनाते हैं और वैसे ही उसको सर्व भी करते हैं. बात यहीं नहीं रुकती, इस दुकान को खोलने के पीछे एक दिलचस्प कहानी भी है.
भागलपुर में करोड़पति चाय की रेड़ी तिलकामांझी चौक से करीब 100 मीटर की दूरी पर है. यहां चाय की चुस्कियां लेने के लिए सवेरे से ही लोगों का तांता लगा रहता है. करोड़पति चाय की दुकान को संचालित करने वाले दीपक यादव ग्रेजुएट युवक हैं. जब नौकरी नहीं मिली तो बेरोजगारी से तंग आकर उन्होंने चाय बेचने की सोची. बांका जिले के छोटे से कस्बे अमरपुर के रहने वाले दीपक का कहना है कि वह किसी भी काम को छोटा नहीं समझते और नौकरी के अभाव में उन्होंने चाय का स्टॉल लगा लिया.
करोड़पति हो या रोडपति सभी को चाहिए चाय
सड़क किनारे छोटे से स्टॉल का नाम करोड़पति चायवाला क्यों रखा? तब इस सवाल पर दीपक ने बताया कि करोड़पति हो या रोडपति चाय सभी के जीवन का हिस्सा है. इसी को देखते हुऐ उन्होंने अपनी रेड़ी का नाम करोड़पति चायवाला रखा. दूसरों की तरह उनका भी सपना करोड़पति बनने का था, लेकिन ये नहीं हो सका तो उन्होंने अपने स्टॉल का नाम ही करोड़पति रख दिया. दीपक ने बताया कि वह शुद्ध दूध से चाय बनाते हैं. इसी दुकान से अब उनके खर्चे पूरे होते हैं. बताया कि करोड़पति चायवाले के नाम से लोग आकर्षित भी हो रहे हैं. धीरे-धीरे जिले में इसकी चर्चा भी हो रही है.
14 फरवरी के लिए है विशेष छूट
तिलकामांझी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने वाले दीपक बताते हैं की 14 फरवरी को वह अपनी दुकान पर विशेष छूट भी देंगे. लेकिन, यह ऑफर सिर्फ सिंगल के लिए है. इस दिन वह सिंगल युवक-युवतियों को मुफ्त में चाय पिलाएंगे. वहीं कपल्स के लिए पैसे लगेंगे. दीपक के चाय बेचने का तरीका भी अन्य से अलग है. दीपक सूट-बूट पहनकर चाय बनाते और बेचते हैं. उन्होंने बताया कि जब नौकरी ढूंढते थे, तब कोट खरीदा था. नौकरी मिली नहीं तो कोट-पैंट पहनकर अब बिजनेस करते हैं.
5 तरह की मिलती है चाय
करोड़पति चायवाले के 5 तरह की एक चाय मिलती है. इसमें रेगुलर चाय ₹10 की, लेमन टी ₹10 की, अदरक वाली चाय ₹15 की, लौंग-इलायची वाली चाय ₹20 की और स्पेशल चाय ₹25 की आती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Success Story
न शाहरुख, न सलमान, कोई भी नहीं तोड़ पाया आमिर खान का 1 रिकॉर्ड, साउथ के सभी धुरंधर भी कर चुके हैं कोशिश
मशहूर कॉमेडियन के जीजा को मिली KKR में बड़ी जिम्मेदारी, पत्नी हैं बला की खूबसूरत, चलाती हैं करोड़ों का बिजनेस
PHOTO: पोती को गोद में लेते ही सारा टेंशन भूल गए लालू प्रसाद, देखें नए मेहमान के साथ परिवार की खास तस्वीरें