होम /न्यूज /बिहार /Pension TMBU: पेंशन से जुड़े मामले पर TMBU के कुलपति ने अधिकारियों और कर्मियों को दी सख्त हिदायत

Pension TMBU: पेंशन से जुड़े मामले पर TMBU के कुलपति ने अधिकारियों और कर्मियों को दी सख्त हिदायत

पेंशन योजना पर अमल 

पेंशन योजना पर अमल 

Bhagalpur News: यूनिवर्सिटी के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर पेंशन के लंबित ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: शिवम सिंह

भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पेंशनधारियों की पेंशन से संबंधित बड़ी संख्या में आवेदन का निष्पादन कुलपति ने प्राथमिकता के आधार पर कर दिया है.

इसमें 80 तथा 85 वर्ष के उपरांत पेंशन बढ़ोत्तरी, फैमिली पेंशन एवं नई पेंशन लागू होने वाली संचिकाओं का निपटारा हो गया है. इनमें न्यायालय से संबंधित कई संचिकाओं का निष्पादन भी कर दिया गया. जिससे विश्वविद्यालय पर चल रहे कोर्ट केस में कमी होने की पूरी संभावना है.

यूनिवर्सिटी के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर पेंशन के लंबित सभी मामलों का निपटारा तेजी से किया जा रहा है. पेंशन का कोई मामला अब लंबित नहीं रहेगा. कुलपति साहब खुद इसकी समीक्षा कर रहे हैं और सभी पेंशनधारियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं. किसी भी सेक्शन और अधिकारी के पास अब फाइलें लंबित नहीं रहेगी. काम में कोताही नहीं चलेगी.

पीएचडी वाइवा सभी संचिकाओं का हुआ निष्पादन

पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि कुलपति ने छात्र हित में शोधार्थियों के पीएचडी रिजल्ट जारी करने से सम्बंधित सभी संचिकाओं के निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर दिया है. अब इससे संबंधित कोई भी संचिका लंबित नहीं है.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें