रिपोर्ट-शिवम सिंह
भागलपुर. भागलपुर जिले तथा पड़ोसी जिलों के कारोबारियों के लिए डाक विभाग ने व्यापार का द्वार खोल दिया है. डाक विभाग के द्वारा निर्यात केंद्र खोला गया है. यहां से व्यापारी अपने सामान को विदेश भेज सकेंगे. इसको लेकर के भागलपुर के प्रधान डाकघर में ट्रायल शुरू है.
वहीं अब तक दो पार्सल को यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका भेजा जा चुका है. इसके तहत भागलपुर के प्रधान डाकघर में भी अलग काउंटर शुरू किया गया है. अब भागलपुर या आस-पास के जिले के व्यापारी अपने सामान को विदेश भी भेज अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे.
अब सीधे विदेश भेज सकेंगे अपना सामान
डाक विभाग के अनुसार इसके लिए व्यवसायी का जीएसटी नंबर, आधार आईडी बनेगा. उस आईडी पर वह अपना सामान विदेश भेज सकेंगे. पहले समान को विदेश भेजने के लिए दिल्ली या कोलकाता में पहले एक्सपोर्टर्स को भेजना पड़ता था. वहां से वह लोग विदेश भेजते थे, लेकिन अब यह प्रोसेस नहीं होगा. अब डायरेक्ट डाक विभाग मेंअपना डाक बुक कर विदेश भेज सकेंगे.
अधिकतम 30 केजी सामान भेज सकेंगे बाहर
डाक विभाग द्वारा बताया गया कि एक पैकेट में अधिकतम 30 किलो सामान भेज सकेंगे.प्रधान डाकघर के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव अनिल कुमार ने बताया कि इसको लेकर व्यापारियों का जीएसटी होना अनिवार्य है.वही व्यापारी अब अपने घर से ही पार्सल की बुकिंग कर सकेंगे. उसके बाद डाक विभाग घर-घर जाकर पार्सल लेगी. इससे व्यापारियों को डाकघर का चक्कर भी नहीं लगाना पड़ेगा. इसके साथ ही अपना व्यापार विदेश में कर सकेंगे.
सिल्क, कतरनी चूड़ा और आम को मिलेगा मार्केट
इस निर्यात केंद्र के खुलने के बाद कागजी कार्रवाई एवं अन्य झंझटो से मुक्ति मिलेगी.डाक विभाग द्वारा जारी निर्यात केंद्र में पैसा भी कम लगेगा. भागलपुर के व्यवसायियों को सिल्क तथा जीआई टैग प्राप्त कतरनी चूड़ा और आम भेजते में सहूलियत होगी.
अन्य कुरियर सेवाओं के वनस्पति या डाक विभाग द्वारा जारी निर्यात केंद्र संस्था एवं जल्द कुरियर पहुंचाने में कारगर साबित हो रहा है. यह निर्यात केंद्र सुबह के 3 जिलों में शुरू की गई है. मुजफ्फरपुर,भागलपुर पश्चिमी चंपारण के चनपटिया में इसकी सेवा प्रधान डाकघरों में शुरू की गई है.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News
कंगना रनौत ने फिर काटा बवाल! रणबीर कपूर को बताया ड्रग एडिक्ट और वुमेनाइजर, बोलीं- 'अब भगवान राम बनना चाहता है'
2013 से 2017 तक... सिर्फ ये 5 फिल्म हुई थी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, 1 के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक नहीं टूटा
9 साल और 7 सुपर फ्लॉप फिल्में, लाखों की कार, करोड़ों के घर की हैं मालकिन, जानें कितना कमाती हैं ये एक्ट्रेस