रिपोर्ट- शिवम सिंह
भागलपुर. सरकारी मदद नहीं मिलने के बाद लोगों ने खुद चचरी बंडाल बना अपनी राह सुगम कर ली. जिले केरंगरा प्रखंड क्षेत्र के ज्ञानीदास टोला में विगत 2 से 3 साल से कटाव ने भीषण रूप ले लिया था. इसी बीच ग्रामीणों ने सरकारी मदद ना होते देख कटाव की धारा मोड़ने के लिए गंगा नदी पर करीब 2000 फीट बांस का चचरी बंडाल निर्माण कार्य शुरू किया. ग्रामीणों ने गंगा मैया की पूजा अर्चना कर काम शुरू किया. इसके बाद काम लगभग समाप्ति पर है. इसके लिए गांव वालों ने खुद से चंदा इकट्ठा किया है.
1500 बांस, 20 कुशल मजदूर और 7 लाख का खर्च
यह चचरी बंडाल गंगा नदी में उत्तर दक्षिण दिशा में बनाया जा रहा है. इस निर्माण में करीब 1500 बांस लगने की संभावना है. जबकि कार्य में 20 पारंपरिक रूप से कुशल मजदूरों को लगाया गया. इसमें ग्रामीण विनोद कुमार मंडल का कहना है कि उन्होंने अपने पंचायत स्तर पर चंदा इकट्ठा कर कुर्सेला से बांस मंगवाया और टीन के सहारे बंडाल निर्माण का कार्य शुरू करवाया. चचरी बंडाल बनाने में कुल 5-7 लाख रुपया खर्च अनुमानित है. ग्रामीण स्तर से लगातार चंदा इकट्ठा किया जा रहा है. करीब एक हफ्ते में कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
कटाव से परेशान हैं, पिछली बार घर बचा गया था
ग्रामीणों ने बताया कि पिछली बार कटाव में तो हमारा घर बच गया, लेकिन इस बार नहीं बच पाएगा. इस वजह से हमने अपनी तरफ से तैयारी की है. सरकार की विफलता यहां पूर्ण रूप से दिख रही है. हमने खुद चंदा इकट्ठा कर यह काम शुरू करवाया है. इसमें वर्तमान मुखिया, पूर्व मुखिया, सरपंच आदि की भूमिका सराहनीय है.
ग्रामीणों ने कहा कि हमने जल संसाधन मंत्री से लेकर नीतीश कुमार के समाधान यात्रा में भी अपना आवेदन दिया है. दूसरी और अधिकारियों को आवेदन सौंप दिया गया है. कई बार एसडीएम एवं प्रखंड कार्यालय में भी इसकी सूचना दी, लेकिन इसको लेकर अभी कोई सरकारी पहल नहीं की गई. सरकार की बेरुखी को देखते हुए हमने अपने खुद से चंदा कर यह कार्य शुरू किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Ganga river
क्या AC की तरह फ्रिज के लिए भी रहती है स्टेबलाइजर की जरूरत? जिनके घर सालों से है रेफ्रिजरेटर उन्हें भी नहीं होता पता!
PHOTOS: ये हैं दुनिया की 6 सबसे महंगी शराब, 1 घूंट की कीमत लाखों में, खाली बोतल भी बेशकीमती
जॉनी बेयरस्टो का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं 3 खिलाड़ी... एक तो 8000 से ज्यादा रन ठोक चुका है, दूसरा टी20 का है कंपलीट पैकेज