बिहार (Bihar) में अपराधियों के बढ़ते मंसूबे के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है. आज फिर भोजपुर (Bhojpur) जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बाजार में बेखौफ हथियार बंद अपराधियों ने सरेशाम मिठाई दुकानदार समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या (Shopkeeper shot dead) कर दी. घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है. इधर, वारदात के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने दोनों शवों को रख कर एनएच-84 को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग सड़क जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. मामले की सूचना पर जगदीशपुर एसडीपीओ सहित शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.फिलहाल डबल मर्डर से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बड़ी मठिया निवासी स्व. रामनाथ शाह के 47 वर्षीय पुत्र ज्योति गुप्ता उर्फ माझिल का 3 साल से गांव के ही कुछ लोगों के साथ मिठाई खरीदने को लेकर विवाद चला आ रहा था. मंगलवार की देर शाम दो मोटरसाइकिल पर सवार करीब 6 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने माझिल की मिठाई दुकान पर धावा बोल दिया. अपराधियों ने दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अचानक हुई गोलीबारी में ज्योति गुप्ता की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं मिठाई दुकान पर काम करने वाले 22 वर्षीय छोटे महतो गोली लगने से बुरी तरह जख्मी हो गया.
वारदात के बाद स्थानीय लोग गंभीर रूप से घायल छोटे महतो को तुरंत इलाज के लिए शाहपुर अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डबल-मर्डर की इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीण दोनों शवों को लेकर एनएच-84 पर आ गए और मार्ग जाम कर दिया. इस दौरान नारेबाजी भी की गई. मृतक के परिजन व स्थानीय लोग पुलिस से तत्काल घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इधर, दोहरे हत्याकांड को लेकर जगदीशपुर एसडीपीओ ने बताया कि मिठाई दुकानदार ज्योति गुप्ता और अन्य लोगों के बीच पहले से ही दुश्मनी थी. मंगलवार की शाम हुई वारदात के बाद पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 17, 2019, 22:39 IST