होम /न्यूज /बिहार /Bihar Board 10th Result 2023: मोबाइल देखने पर मां से पड़ती थी डांट, बेटा यूट्यूब से पढ़ाई कर बना टॉपर

Bihar Board 10th Result 2023: मोबाइल देखने पर मां से पड़ती थी डांट, बेटा यूट्यूब से पढ़ाई कर बना टॉपर

मैट्रिक की परीक्षा में पांचवा स्थान लाने वाला भोजपुर का उनमुक्त

मैट्रिक की परीक्षा में पांचवा स्थान लाने वाला भोजपुर का उनमुक्त

Bihar Matric 5th Toper Unmukt: मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में भोजपुर के छह परीक्षार्थियों ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई ह ...अधिक पढ़ें

आरा. शुक्रवार को घोषित किये गए मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में भोजपुर के छह परीक्षार्थियों ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है. दूसरा स्थान शाहपुर के बनाही की नम्रता कुमारी ने पाया है तो बिहियां की शालिनी और आरा के कैथोलिक स्कूल के उन्मुक्त कुमार ने पांचवा स्थान पाकर अपने परिवार और जिले का नाम रौशन किया है. इनमें उन्मुक्त कोईलवर के भोपतपुर के रहने वाले हैं जो अपनी इस सफलता के बाद फूले नहीं समा रहे हैं. उन्मुक्त अपनी सफलता का श्रेय आने माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों के साथ गोआ में इंडियन नेवी के जवान अपने बड़े भाई को देते हैं.

वो कहते हैं कि स्कूल में पढ़ाई के साथ ही घर में भी कई घंटे पढ़ते थे, जिसमें उनके बड़े भाई अभिनव उनकी सबसे ज्यादा मदद करते थे. उन्मुक्त के मुताबिक उन्होंने स्कूल के अलावा किसी कोचिंग संस्थान में पढ़ाई नहीं की. उन्हें सबसे ज्यादा मदद मिली यू ट्यूब से. उन्मुक्त बताते हैं कि उन्होंने स्कूल के बाद अपनी सारी तैयारी यू ट्यूब से की जिसका लिंक उसके बड़े भाई मोबाइल पर उसे उपलब्ध कराते थे. शुरुआत में तो मां ने मोबाइल हाथ मे देख उन्हें पढ़ने के लिए टोका लेकिन जब उसने मोबाइल पर यू ट्यूब के जरिये पढ़ने की बात माता-पिता को बताई तो उन्होंने उसे दुबारा कभी नही रोका.

पेशे से किसान पिता दयानंद राय और गृहिणी राधिका देवी के उन्मुक्त कहते हैं की यू ट्यूब पर मैथ और साइंस विषय की पढ़ाई के लिए वो कई शिक्षकों के वीडियो देखते थे लेकिन भूगोल और सामान्य ज्ञान के लिए वो खान सर के ही वीडियो देखते थे, जिससे उन्हें ये सफलता मिली. उन्मुक्त एनडीए की तैयारी कर देश की रक्षा करना चाहते हैं. तीन भाइयों और एक बहन में सबसे छोटे उन्मुक्त की सफलता से उसके परिवार के लोग ही नही उसके जाननेवाले भी काफी खुश हैं. उन्मुक्त को बिहार में पांचवा स्थान मिलने की जानकारी मिलते ही भोजपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन ने उसे शिक्षा विभाग के कार्यालय बुला कर उसका मुंह मीठा करते हुए बधाई दी.

Tags: ARA news, Bihar board result, Bihar News, Board Results, Bseb, Matric result

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें