पटना. बिहार में शहर-शहर, गांव-गांव बाढ़ का कहर है. गंगा, कोसी, बागमती, कमला बलान जैसी नदियों में उफान है. कई तटबंध टूटने की कगार पर हैं. जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. नदियों की विनाशलीला जारी है. गंगा नदी ने भी रौद्र रूप धारण कर लिया है. बाढ़ की ऐसी भयावह तस्वीरें डरा रही हैं. 100 से अधिक पंचायतें जलमग्न हो गई हैं. लोगों को न खाने को कुछ मिल पा रहा है न पीने के लिए पानी है. कहीं लोग घरों में कैद हैं तो कहीं खुले आसमान के नीचे ज़िंदगी बसर हो रही है. लोगों को जैसे-तैसे ज़िंदगी काटनी पड़ रही है.
भारी बारिश के कारण गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है. मुंगेर, भोजपुर और खगड़िया समेत कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. कई इलाकों में स्थिति भयावह होती जा रही है. बाढ़ के कारण सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई है. कई प्रखंडों का ज़िला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. खाने-पीने से लेकरहो रही है. सरकारी आश्वासनों के बावजूद बाढ़ प्रभावित लोगों तक मदद नहीं पहुंच पा रही है.
गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मुंगेर में गंगा के इस रौद्र रूप ने कई इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है. लगातार बढ़ते जलस्तर ने कई नए क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले लिया है. जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर असरगंज प्रखंड बाढ़ से बहुत ज्यादा प्रभावित है. इलाके में गंगा के पानी से कई गांव जल मग्न हो गए हैं. असरगंज प्रखंड के चोरगांव, ढोल पहाड़ी और अमैया गांव के कई घरों में पानी घुस गया है. ग्रामीणों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. न खाने को कुछ मिल रहा है न पीने को साफ पानी है. यहां तक कि पशुओं के चारे के लिए भी दिक्कत हो रही है. पानी भर जाने के कारण प्रभावित परिवार अपना-अपना घर छोड़कर मवेशियों के साथ ऊंचे स्थान पर चले गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpur news, Bihar flood, Khagaria news, Munger news