आम जनता की सेवा तत्परता के साथ करें पुलिस अधिकारी- नीतीश कुमार
News18 Bihar Updated: November 21, 2019, 2:42 PM IST

अश्वारोही सैन्य पुलिस बल, आरा के 100 साल पूरा होने पर समारोह की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.
मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि दुर्घटना होना दुख की बात है, लेकिन इससे भी बड़ी चिंता की बात यह कि दुर्घटना के बाद आम जनता सड़क पर उतर कर हंगामा करने लगती है, जिससे लॉ एंड ऑडर की समस्या उतपन्न हो जाती है.
- News18 Bihar
- Last Updated: November 21, 2019, 2:42 PM IST
आरा. अश्वारोही सैन्य बल की स्थापना के 100 साल पूरा होने पर दो दिवसीय शताब्दी समारोह का आगाज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने किया. स्थानीय एमएमपी ग्राउंड (MMP Ground ) में सीएम नीतीश ने इस अवसर पर बिहार पुलिस प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया. इस मौके पर उन्होंने लौह अयस्क से बने एमएमपी का प्रतीक अश्व (Horse) का अनावरण भी किया और साथ ही वृक्षारोपण भी किया.
शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि यह गौरवशाली पल है जो अश्वारोही सैन्य बल का 100वें वर्ष के गवाह हम सब बन रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह आम जनता की सेवा तत्परता के साथ करें.

बिहार पुलिस के जवानों का हौसला बुलंद करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस को पहले से बेहतर बनाने का प्रयास हमारी सरकार लागातार कर रही है. थाने को हाईटेक बनाने के साथ ही पुराने थानों के बदले नया थाना भवन बनाने का काम किया गया है.मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि दुर्घटना होना दुख की बात है, लेकिन इससे भी बड़ी चिंता की बात यह कि दुर्घटना के बाद आम जनता सड़क पर उतर कर हंगामा करने लगती है, जिससे लॉ एंड ऑडर की समस्या उतपन्न हो जाती है.

पुलिस अधिकारियों से अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी समस्या के लिए आम जनता के बीच जागरूकता की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री के संबोधन भाषण के बाद अश्वारोही सैन्य बल के उन जवानों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया जिन्होंने कई स्वर्ण,रजत और कांस्य पदक जीते.रिपोर्ट- अभिनय प्रकाश
ये भी पढ़ें
शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि यह गौरवशाली पल है जो अश्वारोही सैन्य बल का 100वें वर्ष के गवाह हम सब बन रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह आम जनता की सेवा तत्परता के साथ करें.

लौह अयस्क की बनी अश्व प्रतिमा का अनावरण करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.
बिहार पुलिस के जवानों का हौसला बुलंद करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस को पहले से बेहतर बनाने का प्रयास हमारी सरकार लागातार कर रही है. थाने को हाईटेक बनाने के साथ ही पुराने थानों के बदले नया थाना भवन बनाने का काम किया गया है.मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि दुर्घटना होना दुख की बात है, लेकिन इससे भी बड़ी चिंता की बात यह कि दुर्घटना के बाद आम जनता सड़क पर उतर कर हंगामा करने लगती है, जिससे लॉ एंड ऑडर की समस्या उतपन्न हो जाती है.

कार्यक्रम के शुरूआत में अश्वारोही सैन्य बल के जवानों ने वीरता से भरा से बढ़ कर एक करतब दिखाया जिसके बाद पूरा मैदान तालियों गड़गड़ाहट से गूंजने लगा.
पुलिस अधिकारियों से अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी समस्या के लिए आम जनता के बीच जागरूकता की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री के संबोधन भाषण के बाद अश्वारोही सैन्य बल के उन जवानों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया जिन्होंने कई स्वर्ण,रजत और कांस्य पदक जीते.
Loading...
ये भी पढ़ें
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोजपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 21, 2019, 2:32 PM IST
Loading...