रिपोर्ट- आलोक कुमार भारती
भोजपुर. जिले के कोइलवर नगर पंचायत में मुख्य सड़क पर नाले का गंदा पानी बहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर नाले का पानी जमे रहने से आवाजाही को लेकर भी बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. वाहन चालकों से लेकर पैदल चलने वालों को रोजाना इस समस्या से जूझना पड़ रहा है. स्थानीय मो.आसिफ, बंटी, नईम ने बताया कि नगर पंचायत कोईलवर के मुख्य सड़क के किनारे नाला बना हुआ है. जिससे लगातार ओवरफ्लो होकर गंदा पानी सड़क पर ही बहते रहता है.डेढ़ दशक बाद भी निकासी की व्यवस्था नही होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.सबसे ज्यादा परेशानी मंदिर और मस्जिद जाने वाले लोगों को हो रही है.
स्कूली बच्चों को भी होती है परेशानी
सड़क पर बह रहे नाली के गंदे पानी के छीटें बदन पर पड़ने के कारण लोग अशुद्ध हो जाते हैं. कमोवेश वार्डों में बने नाले का भी यही हाल है. यहां भी सड़क पर नाली का गंदा पानी बह रहा है. लेकिन नगर पंचायत कार्यालय से लेकर जनप्रतिनिधियों का जरा भी ध्यान इस ओर नहीं है. बीच सड़क पर नाली का गंदा पानी बहने से लोग उसी रास्ते से आने जाने को विवश हैं. बाइक व साइकिल सवार किसी तरह गंदे पानी के बीच सड़क पार कर लेते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी पैदल स्कूल जाने वाले बच्चे और महिलाओं-पुरुषों को होती है.
अधिकारी शिकायत को कर देते हैं नजरअंदाज
मुख्य सड़क के किनारे बसे लोगों ने बताया कि नाली का गंदा पानी उनके घरों में घुस जाता है.आलम यह है कि सूखे दिनों में भी बरसात जैसा माहौल दिखता है. नाली का गंदे पानी से निकलने वाली बदबू से मच्छर का भी प्रकोप बढ़ गया है. जिससे अब गम्भीर बीमारी का भी डर सताने लगा है. नईम अहमद ने बताया कि नगर पंचायत के कर्मियों से लेकर अधिकारियों तक को बार-बार शिकायत करने के बाद भी वो नजरअंदाज करते आ रहें हैं. इससे हमलोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhojpur news, Bihar News