होम /न्यूज /बिहार /Job Alert : 31 जनवरी को भोजपुर में लगेगा रोजगार मेला, 28 युवाओं का किया जाएगा चयन, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

Job Alert : 31 जनवरी को भोजपुर में लगेगा रोजगार मेला, 28 युवाओं का किया जाएगा चयन, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

भोजपुर के जिला नियोजनालय परिसर में 31 जनवरी को लगाया जाएगा रोजगार मेला

भोजपुर के जिला नियोजनालय परिसर में 31 जनवरी को लगाया जाएगा रोजगार मेला

जिला नियोजन पदाधिकारी नूर असहन ने बताया कि 28 पदों की बहाली के लिए 31 जनवरी को रोजगार मेला लगाया जाएगा. जिसमें बीडीएम, ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- आलोक कुमार भारती

भोजपुर : जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए गुड न्यूज है. जिला नियोजनालय की ओर से रोजगार मेला लगाया जा रहा है. इस बार 31 जनवरी को सदर प्रखंड स्थित जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर में लगाया जाएगा. जहां 28 लोगों को रोजगार मिलेगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. जॉब पाने के इच्छुक महिला एवं पुरुष के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास रखी गई है.

रोजगार मेला में 25 से 40 वर्ष के युवा हिस्सा ले सकते हैं. अभ्यर्थी अपने कागजात के साथ नियोजनालय ऑफिस में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक आ सकते हैं. हालांकि इसमें भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को नियोजनालय से निबंधित होना अनिवार्य है.

चयनित अभ्यर्थियों को 37500 तक मिलेगी सैलरी

जिला नियोजन पदाधिकारी नूर असहन ने बताया कि 28 पदों की बहाली के लिए 31 जनवरी को रोजगार मेला लगाया जाएगा. जिसमें बीडीएम, सीनियर बीडीएम, बीए पद के लिए अभियर्थियों का चयन किया जाएगा. चयनित युवाओं को 12500 से 37500 तक का वेतन कंपनी द्वारा दिया जाएगा. इस नियोजन मेला में भोजपुर के श्रीराम फाइनांस कंपनी लिमिटेड शामिल हो रही है. नियुक्ति के शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होंगे. नियोजनालय की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में होगी.

नियोजन से संबंधित कागजात साथ लाना अनिवार्य

रोजगार मेला में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है. इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर विजिट कर खुद से या जिलानियोजनालय कार्यालय में आकर निबंधन करा सकते हैं.

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि जॉब कैंप में हिस्सा लेना निःशुल्क है.

Tags: Lucknow news, Uttarpradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें