देवेंद्र फडणवीस हुए कोरोना संक्रमित
आरा. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) ने कहा है कि महाराष्ट्र में फिलहाल स्टेट स्पॉन्सर्ड टेरर वाली स्थिति कायम हो चुकी है. बिहार के चुनावी दौरे पर आए फडणवीस ने कहा कि नौसेना के पूर्व अधिकारी पर हमला करना बहुत गलत है और एक प्रकार से स्टेट सपॉन्सर्ड टेरर जैसी अवस्था फिलहाल महाराष्ट्र (Maharashtra) में तैयार ही रही है. उन्होंने कहा कि मैंने अपने ट्वीट के माध्यम से उद्धव जी से आह्वान किया है कि गुंडा राज को रोकिए.
फडणवीस ने कहा कि नेवल ऑफिसर को इस प्रकार मारना उसमे भी जब मीडिया और हम लोगों ने दबाव बनाया तब जाकर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया लेकिन टेबल बेल दे दिया गया यानी 10 मिनट में उन लोगों को छोड़ दिया गया. इस प्रकार से बाते होंगी मुझे लगता है कहीं न कहीं महाराष्ट्र में ऐसा वातावरण तैयार हो रहा है जिसे महाराष्ट्र में मैंने कभी नहीं देखा.
महाराष्ट्र क्या कश्मीर बन रहा है इस सवाल पर देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र बहुत मजबूत राज्य है. उन्होंने कहा कि राज्य को चलाने वाले गलतियां करें तब भी राज्य की जनता बहुत मजबूत है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र बहुत प्रोगेसिव राज्य है इसलिए महाराष्ट्र कोई कश्मीर नहीं बनने वाला है. मालूम हो कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने 62 वर्षीय एक सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी मदन शर्मा को इसलिए पीट दिया, क्योंकि मदन शर्मा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बने एक कार्टून को सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
इस मामले की शिकायत करते हुए मदन शर्मा ने बताया कि पहले उन्हें सोशल मीडिया से पोस्ट हाटने की धमकी वाले फोन आए. इसके बाद भी जब उन्होंने पोस्ट को डिलीट नहीं किया तो शुक्रवार की सुबह करीब 11.30 बजे उपनगर कांदिवली के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स इलाके में कुछ शिवसेना कार्यकर्ता पहुंचे और उन्होंने मदन शर्मा की पिटाई कर दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Devendra Fadnavis, Devendra Fadnawis, Maharashtra, Shiv sena, Uddhav thackeray, Uddhav Thackeray news
19 की उम्र में उठ गया सिर से पिता का साया, पैसा कमाने मीलों चलते थे पैदल, बेहद गरीबी में बीता एक्टर का बचपन
हार्दिक पंड्या ने नहीं मानी चयनकर्ताओं की बात! बिना मैच खेले वापस घर लौटने को मजबूर हुआ स्टार बल्लेबाज
शुभमन गिल ने 15 दिन में पहाड़ पार किया, पहले दोहरा अब टी20 का पहला शतक ठोका, कोहली-सचिन से निकले आगे