होम /न्यूज /बिहार /Job Alert: भोजपुर में लगेगा रोजगार मेला, चयनित युवाओं को 35 हजार तक मिलेगी सैलरी

Job Alert: भोजपुर में लगेगा रोजगार मेला, चयनित युवाओं को 35 हजार तक मिलेगी सैलरी

भोजपुर के जिला नियोजनालय परिसर में 8 फरवरी को लगेगा रोगजार मेला  

भोजपुर के जिला नियोजनालय परिसर में 8 फरवरी को लगेगा रोगजार मेला  

भोजपुर के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उन्हें एक बार फिर रोजगार पाने का सुनहरा असवर मिलने जा रहा है. जिला नियोज ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: आलोक कुमार भारती

भोजपुर: बेरोजगार युवाओं को एक बार फिर रोजगार पाने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है. जिला नियोजनालय की ओर से 8 फरवरी को रोजगार मेला लगाया जा रहा है. इस बार मेला सदर प्रखंड के जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर में लगेगा, जहां लगभग 230 युवाओं को रोजगार के असवर मिलेंगे.

जॉब पाने वाले युवाओं के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं एवं उससे ऊपर रखी गई है. मेले में 18 से 35 वर्ष तक के महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे. अभ्यर्थी अपने कागजात के साथ नियोजनालय कार्यालय में सुबह 11 से 3 बजे तक आ सकते हैं. हालांकि, मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को नियोजनालय से निबंधित होना अनिवार्य है.

चयनित अभ्यर्थियों को 35 हजार तक मिलेगी सैलरी
जिला नियोजन पदाधिकारी नूर असहन ने बताया कि इस बार लगभग 230 पदों की बहाली के लिए 8 फरवरी को रोजगार मेला लगाया जाएगा. इसमें पटना की निर्मला जॉब कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शामिल हो रही है. यह कंपनी अकाउंटेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, टेलीकॉलर पद के लिए चयनित अभ्यर्थी को 7 से लेकर 35 हजार रुपये तक सैलरी देगी. नियुक्ति के शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होंगे. नियोजनालय की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में होगी.

इन कागजात को लेकर आना जरूरी
रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों को नियोजनालय से निबंधित होना अनिवार्य है. इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS पोर्टल www.ncs.gov.in पर विजिट कर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं. जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र, रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य प्रमाणपत्र के साथ जॉब कैंप में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि जॉब कैंप में हिस्सा लेना निःशुल्क है.

Tags: Bhojpur news, Bihar News, Job news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें