होम /न्यूज /बिहार /Bihar Board 10th Result 2023 : न रहने का ठिकाना और न पढ़ाई के लिए पैसा, उन्मुक्त ने पूरे राज्य में पाई 5वीं रैंक

Bihar Board 10th Result 2023 : न रहने का ठिकाना और न पढ़ाई के लिए पैसा, उन्मुक्त ने पूरे राज्य में पाई 5वीं रैंक

X
उन्मुक्त

उन्मुक्त कुमार यादव 481 नम्बर ला कर बिहार हासिल किया 5वा स्थान

उन्मुक्त ने बताया कि पहले तो 10 महीना खुद से जी तोड़ मेहनत की.बिना किसी के मदद से पढ़ाई करता रहा. यूट्यूब और जिला शिक्षा ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-गौरव कुमार

भोजपुर. आरा में एक किसान का बेटा पांचवा रैंक हासिल कर पिता के साथ पूरे भोजपुर का मान बढ़ाया. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 481 अंक लाकर उन्मुक्त कुमार यादव पूरे जिले को गौरवान्वित किया. उन्मुक्त के पिता पेशे से किसान हैं, उन्मुक्त के घर की आर्थिक स्थिति खराब होते हुए भी हिम्मत नहीं हारी.जिसका परिणाम है कि भोजपुर के सात बच्चे पूरे बिहार में टॉप टेन में जगह बनाये हैं. जिसमें उन्मुक्त भी अपना जगह बनाया.

इस दौरान न्यूज 18 लोकल की टीम से उन्मुक्त कुमार यादव बातचीत करते हुए बताया की पिताजी किसान हैं और वो ज्यादा पैसा नहीं खर्च कर सकते, जिसकीवजह से हमको इच्छा थी कि हम कुछ ऐसा करें जिससे मेरा पढ़ाई में नाम हो और हमको आगे का रास्ता अपने आप मिलता रहे.

दूसरे यहां खुद खाना बना की तैयारी

उन्मुक्त ने बताया कि पहले तो 10 महीना खुद से जी तोड़ मेहनत कर पढ़ाई की.बिना किसी के मदद से पढ़ाई करता रहा. थोड़ी बहुत मदद यूट्यूब से ली.उसके बाद उसको पता चला कि जिला शिक्षा विभाग पूरे जिले से 30 छात्र-छात्राओं का चयन कर उनको विशेष सुविधा देगी.

इसके लिए उन्मुक्त 1200 बच्चों कीपरीक्षा में बैठा और 30 बच्चों में अपनी जगह बनाई. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा आरा के बालिका उच्च विद्यालय में शाम से ले कर शिक्षकों द्वारा अतरिक्त क्लास चला सभी 30 बच्चो को पढ़ाया जाता था.इस क्रैश कोर्स का उन्मुक्त ने श्रेय दिया.

8-10 घंटे की पढ़ाई

उन्मुक्त ने बताया कि क्रैश कोर्स मुफ्त में मिल रहा था.यहां पढ़ाई भी अलग लेवल पर हो रही थी.जिसको मैं किसी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहता था. लेकिन आरा में रहने के लिए मेरे पास कोई ठिकाना नहीं था.बहुत प्रयास के बाद पहले एक शिक्षक के यहां रहा.उसके बाद एक भइया के पास रहने लागा.जहां खुद खाना बना 8 से 10 घन्टे पढ़ाई करता था.

एनडीए क्रैक कर सेना अधिकारी बनने है कि इच्छा

न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए उन्मुक्त ने आगे भविष्य के बारे में बताया कि वो इंटर में साइंस लेना चाहता हैं. उसके बाद एनडीए निकाल कर सेना में अधिकारी बन देशकी सेवा करने का सपना है.

Tags: Bhojpur news, Bihar News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें