रिपोर्ट- आलोक कुमार भारती
भोजपुर. पहले कोरोना ने व्यापारियों की कमर तोड़ी उसके बाद अब ऑनलाइन शॉपिंग ने स्थानीय दुकानदारों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है. नए साल के शुरुआती दिनों में लोग जमकर मार्केटिंग करते हैं. नए साल का शुरुआत अच्छे से हो, घर में नए-नए उपकरण आये, इसके लिए लोग जमकर खरीदारी करते हैं. दुकानदार भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उन्हें कई ऑफर देते हैं, ताकि उनका व्यापार चलता रहे. वहीं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी लोगों को लुभाने के लिए कई ऑफर दे रहा है. इससे ज्यादातर ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग करते नजर आ रहे हैं.
दुकान में स्टॉक भरपूर, खरीदार नहीं
नए साल पर दुकानों में भरपूर स्टॉक है, लेकिन बाजार में उतने ग्राहक दिखाई नहीं दे रहे हैं. हालात यह हैं कि व्यापारियों का लाखों रुपये का माल फंसा हुआ है. इस कारण दुकानदार कुछ आकर्षक प्रस्तावों के जरिये ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. नए साल में लोग गीजर, ओवन, रूम हीटर, मोबाइल, कपड़े, जूता चप्पल, फर्नीचर समेत व्यक्तिगत उपयोग की ढेर सारी वस्तुओं की खरीदारी करते हैं. लेकिन छोटे व मध्यम दर्जे के व्यापारी वर्ग को काफी नुकसान पहुंचा रहा है. दुकानदारों का कहना है कि ऑनलाइन बाजार ने उनके धंधे को आधा कर दिया है.
दुकान का किराया चुकाना हुआ मुश्किल
मोबाइल दुकानदार मो. शमशाद बताते हैं कि पहले एक मोबाइल बेचने पर 10 फीसदी तक फायदा हो जाता था. लेकिन अब ग्राहक कीमत जानने के बाद तुरंत इंटरनेट पर कीमत देख लेते हैं. इसके बाद रेट कम करना पड़ता है. अब एक-दो फीसदी फायदा का धंधा रह गया है. अब तो दुकान का किराया देना मुश्किल हो गया है. वे कहते हैं कि ऑनलाइन बाजार से मोबाइल के कारोबार पर 40 से 50 फीसदी से ज्यादा का असर पड़ा है. जबकि दुकानदार पप्पू पांडे बताते हैं कि पहले वे महीने में 5 से 6 लाख रुपये तक का मोबाइल बेच देते थे. लेकिन जब से ऑनलाइन का क्रेज बढ़ा है, तब से दुकान का सेल 1 लाख रुपया महीना तक पहुंच गया है.
उधार के समय आते हैं दुकान पर
जब इस संबंध में कोइलवर प्रखण्ड के व्यापारी संघ के सचिव मो. शहाबुद्दीन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से अमलोगों की दुकान पर अब ग्राहक कम आते हैं. ऐसे में हमलोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. हालांकि जब ग्राहकों को उधार लेना होता है या मोबाइल संबंधित कोई दिक्कत होती है, तो वो दुकान पहुंचते हैं. ग्राहकों को लोकल दुकान से भी खरीदारी करनी चाहिए, जिससे हमारा भी रोजगार चलता रहे.
.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Business news, New Business Idea, Online Shopping
Photos: रांची में बॉलीवुड थीम पर रेस्टोरेंट, यहां आएंगे...तो फिल्मी हो जाएगा मूड, देखें तस्वीरें
कौन हैं 'Asur 2' की 'नैना'? जिसने कराया 'असुर' का खात्मा, सलमान-शाहिद सहित इन सुपरस्टार्स संग कर चुकी हैं काम
वेटिंग टिकट पर लिखा RLWL तो कन्फर्म होने का कितना चान्स? बुकिंग से पहले जान लें, ट्रेन में ऐसे तय होती सीट