बिहार के भोजपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पुलिस ने मरे हुए युवक के बदले जिंदा युवक का ही पोस्टमार्टम करवा दिया. पुलिस की इस हरकत की निंदा पूरे जिले में हो रही है. दरअसल, मौत अखिलेश नाम के युवक की होती है और पुलिस ने रंजीत नाम के एक युवक का पोस्टमार्टम करवा दिया.
का है. दौउतपुर के सुरेश महतो के पुत्र अखलेश की मौत हो गई थी. मौत की खबर मिलने के बाद घर वाले जब तक मृतक अखिलेश की पहचान करते, उसके पहले ही पुलिस की लापरवाही की वजह से शव की पहचान अखिलेश की जगह रंजीत के नाम से कर दी गई. क्योंकि रंजीत के नाम से ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाई गई थी .
पहुंचे तब जाकर पुलिस की नींद खुली. मालूम करने के बाद पता चला कि अखिलेश की जगह रंजीत नाम से पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाई गई है. खास बात यह है कि जिस व्यक्ति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाई गई वह जिंदा था और अपने पोस्टमार्टम की खबर सुनकर वह भी अचंभित रह गया.
जब रंजीत पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा तब उसे मालूम पड़ा कि अखिलेश की मौत हुई है और पुलिस ने उसके मोबाइल की वजह से गलत नाम रंजीत दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा दिया था. पुलिस की यह लापरवाही उसके कागजों पर साफ झलकती है.
सूत्रों के मुताबिक, 25 दिसम्बर को अखिलेश की मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी. तब वह रंजीत का मौबाइल लेकर जा रहा था. ऐसे में पुलिस ने मृतक के पास से बरामद मोबाइल नम्बर के आधार पर रंजीत के नाम से अखिलेश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनवा दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 28, 2018, 07:58 IST