पटना. बीपीएससी की पीटी परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई की एसआईटी टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इस मामले में फरार चल रहे चार संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी की टीम ने राजधानी पटना के अलावा नवादा, भोजपुर समेत कई जिलों में छापेमारी की है. दरअसल अब तक के अनुसंधान के दौरान एसआईटी के हाथ कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं. पेपर लीक करने और उसे वायरल करने के मामले में जिन संदिग्धों की भूमिका सामने आई है, उनके द्वारा एक दूसरे से संपर्क में आने के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों का सहारा लिया गया था.
आर्थिक अपराध इकाई ने सीआरपीसी के तहत मिले अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए टेलीग्राम और गूगल डॉक से कई जानकारियां मांगी थीं. सूत्रों की मानें तो इनमें से कुछ जानकारियां एसआईटी को मिली भी हैं. आगे की जांच में यह जानकारियां अहम सबूत के तौर पर मददगार साबित होंगी. राजधानी पटना के डायल हंड्रेड में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी एसआईटी अब खंगाल रही है. इसके लिए पटना पुलिस की मदद मांगी गई है.
बीपीएससी पेपर लीक कांड की जांच कर रही एसआईटी के कामकाज की समीक्षा मंगलवार को आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने की. इस दौरान एसआईटी में शामिल सभी अधिकारी भी मौजूद रहे. अनुसंधान की प्रगति रिपोर्ट लेने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए अफसरों को एडीजी ने अपने स्तर पर कई दिशा निर्देश दिए हैं. सूत्रों की मानें तो एसआईटी में शामिल डीएसपी रैंक के सभी अधिकारियों को अलग-अलग बिंदुओं पर एडीजी ने अपने स्तर पर जिम्मेवारी सौंपी है. उन्हें तत्वों की पूरी पड़ताल करते हुए साक्ष्य इकट्ठा करने के आदेश दिए गए हैं.
न्यूज 18 से बात करते हुए आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने कहा कि इस मामले में अभी भी जांच और कार्रवाई चल रही है और जांच के दायरे में आए लोगों की धरपकड़ के लिए एसआईटी की टीम एक्शन मोड में है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, BPSC exam, PATNA NEWS
PHOTOS: गूगल सर्च किए जाने वाले एशिया के टॉप-10 सेलिब्रिटी में भारत की 6 हस्तियां, देखें पूरी लिस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश में 90 वर्षीय महिला के पैर छुए, आशीर्वाद लिया, जानिए कौन हैं वह
पुण्यतिथि विशेष: जिंदगी में मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं? स्वामी विवेकानंद के ये अनमोल विचार करेंगे प्रेरित