शेल्टर होम मामले में बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को लेकर बिहार डीजीपी के एस द्विवेदी ने बड़ा बयान दिया है. मामले के बाद से फरार चल रहीं वर्मा को लेकर डीजीपी ने कहा कि उन पर अब एक अपराधी की तरह कार्रवाई होगी.
डीजीपी ने कहा कि मंजू वर्मा की किसी कीमत पर गिरफ्तारी होगी. मंजू वर्मा पर कुर्की जब्ती के लिए पुलिस ने कोर्ट में आवेदन दिया है. शुक्रवार को इस संबंध में कोर्ट से आदेश मिल सकता है. आदेश मिलते ही कुर्की की जाएगी. वहीं अभी उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं. कोर्ट के आदेश के बिना ही पुलिस प्रशासन सख्ती से इस मामले में लगा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 16, 2018, 12:13 IST