होम /न्यूज /बिहार /Bihar Election Result 2020: बिहार की सत्ता में JDU को पीछे छोड़ 'ड्राइवर' वाली सीट पर आई बीजेपी!

Bihar Election Result 2020: बिहार की सत्ता में JDU को पीछे छोड़ 'ड्राइवर' वाली सीट पर आई बीजेपी!

नीतीश कुमार को हाशिए पर करने में कामयाब दिख रही है बीजेपी!

नीतीश कुमार को हाशिए पर करने में कामयाब दिख रही है बीजेपी!

Bihar Poll Result 2020: नंबर के मामले में बीजेपी अगर जेडीयू पर भारी रही तो कैसी होगी बिहार की राजनीति?

नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव में कुल पड़े 4.10 करोड़ वोटों में से करीब एक करोड़ की गिनती हो चुकी है. यहां की राजनीति में पहली बार बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती नजर आ रही है. वह 76 सीटों पर लीड कर रही है. उसने पहली बार जेडीयू को पीछे छोड़ दिया है. बीजेपी इसी कोशिश में लंबे समय से लगी रही है. एलजेपी नेता चिराग पासवान (Chirag paswan) के सहारे जेडीयू (JDU) को किनारे करने का जो दांव बीजेपी ने चला था वो कामयाब होता दिखाई दे रहा है. मतलब नंबर के मामले में बड़े भाई की भूमिका में आते हुए बीजेपी अब बिहार की सत्ता में 'ड्राइवर' वाली सीट पर आ सकती है. जेडीयू सिर्फ 52 सीट पर आगे चल रही है.

तो भी आसान नहीं होगी नीतीश कुमार की राह
अब के रुझानों के मुताबिक अगर एनडीए सत्ता में आता है तो भी बीजेपी के नंबर ज्यादा होने की वजह से नीतीश कुमार के लिए परेशानी ही पैदा होगी. पिछले दिनों हमसे बातचीत में सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (CSDS) के निदेशक और चुनाव विश्लेषक संजय कुमार ने कहा था कि नीतीश कुमार के सामने जो सबसे बड़ी चुनौती हो सकती है वो खुद बीजेपी है. बीजेपी ने अगर जेडीयू (JDU) से ज्यादा सीटें जीत लीं तो नीतीश कुमार के लिए फिर सीएम बनने में अड़चन आ सकती है.

Bihar Election Result 2020, Bihar Poll Result, BJP overtakes Nitish Kumar, BJP strategy in bihar, ljp chirag paswan, tejashwi Yadav, bihar chunav parinam, बिहार इलेक्शन रिजल्ट 2020, बिहार चुनाव परिणाम, बीजेपी ने नीतीश कुमार को पीछे किया, चिराग पसवान, बिहार में बीजेपी की रणनीति, तेजस्वी यादव
जेडीयू से पहली बार आगे निकलती दिख रही है बीजेपी


नीतीश कुमार का क्या होगा?
वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु मिश्र का कहना है कि मुख्य विपक्षी पार्टी अगर भाजपा बनती है तो फिलहाल ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के लिए विपक्ष के नेता का भी स्कोप नहीं बचेगा. ऐसे में नीतीश कुमार का क्या होगा इस पर सबकी नजर रहेगी. यह भी सवाल पैदा होगा कि क्या नीतीश की पार्टी में बगावत होगी. क्योंकि जेडीयू में दो विचारधारा के लोग हैं. एक वो हैं जो समाजवादी विचार रखते हैं और दूसरे वो हैं जो बीजेपी की सोच रखते हैं. नीतीश कुमार सत्ता और संगठन दोनों पर काबिज रहे हैं. इसलिए खराब परिणाम के बाद उन्हें लेकर असंतोष बढ़ेगा.

इसे भी पढ़ें: अगली बार सीएम बनने के लिए क्या नीतीश कुमार के सामने कोई चुनौती है?

कामयाब होती दिख रही है बीजेपी की 'एलजेपी' नीति
बीजेपी अपनी चाणक्य नीति से जेडीयू को पीछे करने में कामयाब होती दिखाई दे रही है. बीजेपी के ज्यादातर बागी नेता लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) से चुनाव लड़ रहे थे. एलजेपी केंद्र में एनडीए का घटक दल है लेकिन उसने बिहार में एनडीए के खिलाफ ही चुनाव लड़ा. यह बात आम हो गई थी कि नीतीश कुमार को कमजोर करने के लिए उसे बीजेपी ने खड़ा किया.

इसे भी पढ़ें: बिहार के परिणाम से पश्चिम बंगाल और यूपी की राजनीति में क्या बदलेगा?

बीजेपी (BJP) को बिहार में कभी पूरी सत्ता हाथ नहीं लगी. वो जब भी पावर में रही 'स्टेपनी' बनी रही. कभी ड्राइविंग सीट उसे नसीब नहीं हुई. अब हालात बता रहे हैं कि इस बार नीतीश कुमार सबसे कमजोर हैं.

Bihar Election Result 2020, Bihar Poll Result, BJP overtakes Nitish Kumar, BJP strategy in bihar, ljp chirag paswan, tejashwi Yadav, bihar chunav parinam, बिहार इलेक्शन रिजल्ट 2020, बिहार चुनाव परिणाम, बीजेपी ने नीतीश कुमार को पीछे किया, चिराग पसवान, बिहार में बीजेपी की रणनीति, तेजस्वी यादव
एग्जिट पोल सही साबित हुए तो नीतीश कुमार का क्या होगा?


बीजेपी के इन बागियों ने यूं ही नहीं लड़ा एलजेपी से चुनाव
कभी बीजेपी की ओर से सीएम पद के दावेदार रहे रामेश्वर चौरसिया (Rameshwar Chaurasiya) और संघ से गहरा नाता रखने वाले राजेंद्र सिंह (Rajendra Singh) ने बीजेपी छोड़कर एलजेपी से चुनाव लड़ा. चौरसिया सासाराम से जबकि राजेंद्र सिंह दिनारा से मैदान में रहे. क्या इतने कद्दावर नेताओं को जान बूझकर एलजेपी से लड़वाया गया, यह बड़ा सवाल है.

Tags: Bihar Election 2020, BJP, Jdu, Nitish kumar, RJD

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें