बिहार चुनाव परिणाम कैसा संदेश देगा?
नई दिल्ली. बिहार चुनाव का परिणाम (Bihar Poll Result) आने में अब कुछ ही घंटे का वक्त बाकी है. अगर चुनाव परिणाम एग्जिट पोल से मिलते-जुलते आया तो पश्चिम बंगाल (West bengal) और यूपी की राजनीति में उसका प्रभाव पड़ने की संभावना है. इस वक्त बंगाल में बीजेपी (BJP) ममता बनर्जी को घेरने में जुटी हुई है तो दूसरी ओर यूपी में फिलहाल योगी के सामने अन्य सभी पार्टियां सिर नहीं उठा पा रही हैं. ऐसे में क्या बिहार चुनाव से बीजेपी विरोधी पार्टियों को कुछ हौसला मिलेगा? बंगाल में अगले साल और यूपी में 2022 में विधानसभा चुनाव है.
राजनीतिक विश्लेषक और ‘24 अकबर’ रोड के लेखक रशीद किदवई कहते हैं कि पश्चिम बंगाल और यूपी (UP) दोनों बिहार से सटे हुए हैं. दोनों पर वहां की सियासी हवा का असर तो पड़ेगा ही. अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो कम से कम यूपी में तो यह मैसेज जाएगा ही कि बीजेपी को हराया जा सकता है. निराश होने की जरूरत नहीं है. जन सरोकारों के मसलों को उठाना बहुत जरूरी है. बिहार के परिणाम एग्जिट पोल के मुताबिक आए तो अति आत्मविश्वास वाली बीजेपी के हौसले टूटेंगे. यूपी में समाजवादी पार्टी में जान पड़ेगी.
.
Tags: Bihar Election 2020, Jdu, Nitish kumar, RJD, Tejashwi Yadav
चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन ने की संन्यास की घोषणा, IPL Final के बाद नहीं उतरेगा खेलने, ट्विटर पर दी जानकारी
कभी हंसाता तो कभी डराता है ये एक्टर, गुलशन देवैया ने इन 7 मूवीज में निभाए हैं शानदार रोल, हो जाएंगे मुरीद
करीना कपूर से प्यार, और टूट गया दिल, फिर अपनी ही हीरोइन से इश्क कर बैठे शाहिद कपूर! अब खुद उठाया राज से पर्दा