होम /न्यूज /बिहार /Bihar Weather Update: दिन में धूप तो सुबह-शाम गलन के साथ लौटी ठंड, जानिए कितना गिरेगा तापमान

Bihar Weather Update: दिन में धूप तो सुबह-शाम गलन के साथ लौटी ठंड, जानिए कितना गिरेगा तापमान

पटना में दिन में धूप तो सुबह-शाम गलन के साथ फिर लौटी ठंड, रात के तापमान में भी आएगी कमी.

पटना में दिन में धूप तो सुबह-शाम गलन के साथ फिर लौटी ठंड, रात के तापमान में भी आएगी कमी.

राज्य में अभी लोगों को ठंड से पूरी तरह राहत की उम्मीद नहीं है. बिहार में इन दिनों उच्च दबाव वाले क्षेत्र का प्रभाव है औ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: उधव कृष्ण

पटना: प्रदेश में चल रही सर्द हवाओं ने लोगों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ा दी हैं. बिहार में बीते 2 दिनों से पछुआ हवा के कारण फिर से लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. वहीं, दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को पछुआ हवा के प्रभाव से कनकनी महसूस हो रही थी. इसके चलते राज्य के कई जिलों में ठिठुरन बढ़ गई है.

हालांकि राज्य के कई हिस्सों में धूप खिलने से लोग राहत की सांस ले रहे हैं पर शाम होते ही मौसम सर्द हो जा रहा है. मौसम विज्ञान के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक मौसम के साफ रहने की संभावना है, मगर तेज हवा 2- 3 दिनों तक बंद नहीं होगी. सोमवार को 47 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही थी. ठंडी हवा के कारण एक बार फिर से लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है.

आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
मंगलवार को मौसम का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक बने रहने की संभावना है. इसके चलते लोगों को ठंड लग सकती है. धूप खिलने के बाद ठंड से राहत की उम्मीद है. हालांकि, शहरवासियों का कहना है कि सुबह और शाम में गलन बढ़ जा रही है, इससे लोग परेशान हैं.

ये ठंड की चौथी लहर
पहली बार ठंड की वापसी 16 जनवरी को हुई थी, इस कारण राज्य के कई जिलों में शीत दिवस रहा. उसके बाद शुष्क मौसम के प्रभाव और हवा की रफ्तार सुस्त होने से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हुई. लेकिन, 28 जनवरी को नमी और कोहरे के प्रभाव से मौसम फिर सर्द हो गया. वहीं, तीसरी लहर 8 फरवरी को देखने को मिली. अब बिहार में 14 फरवरी यानी आज से चौथी लहर महसूस हो रही है. इससे रात का तापमान 5 डिग्री तक गिरने की उम्मीद है.

Tags: Bihar News, Bihar weather, PATNA NEWS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें