होम /न्यूज /बिहार /Bihar Weather Update: अभी सर्दी में छूट की गुंजाइश नहीं, पछुआ हवा के कारण सताएगी ठंड

Bihar Weather Update: अभी सर्दी में छूट की गुंजाइश नहीं, पछुआ हवा के कारण सताएगी ठंड

बिहार में अभी सर्दी सताती रहेगी.

बिहार में अभी सर्दी सताती रहेगी.

मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि बिहार में अभी लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. बिहार में इन दिनों उच्च दब ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट:  उधव कृष्ण

पटना. अभी दोपहर को धूप निकलने के बाद बिहार वासियों को थोड़ी राहत जरूर महसूस हो रही है, मगर पछुआ हवा ने ठंड बढ़ा दी है. 8 फरवरी तक के लिए बिहार मौसम विभाग का नया अपडेट सामने आया है. इसमें बताया गया है कि अगले तीन से चार दिनों तक राजधानी समेत पूरे प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहने की उम्मीद है. इस कारण दिन में ठंड भी ज्यादा महसूस होगी.

वहीं, कई जिलों में कोहरे का असर भी दिख रहा है. पहले की तरह मौसम शुष्क बना हुआ है. शनिवार रात की बात करें तो भागलपुर के सबौर का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. वहीं, पटना के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. पश्चिम से चलने वाली ठंडी हवा के कारण शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

अभी नहीं गई सर्दी
राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान चार डिग्री तक कम हो गया है. यह 22-23 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. न्यूनतम तापमान में भी चार-पांच डिग्री की गिरावट हुई है, जो 10 डिग्री सेल्सियस पर रुका हुआ है. 7-8 फरवरी तक प्रदेश के कई इलाकों में पश्चिमी हवा चलने की संभावना जताई गई है. हवा की औसत गति 11-14 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है. पछुआ हवा की वजह से पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और गया समेत कई जिलों का तापमान लुढ़क गया. नमी के कारण आसमान में धुंध भी छाई रहेगी.

तेज हवा के सहारे बढ़ रही ठंड
Indian Meteorological Department द्वारा जारी पूर्वानुमान की मानें तो अभी समस्तीपुर सहित उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, पछुआ हवा चलने के कारण लोगों को कनकनी महसूस होगी. फिलहाल, कोहरे और ठंडी हवाओं से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. दिन के 10-11 बजे तक कोहरा छाया रहेगा.

Tags: Bihar News, Bihar weather, PATNA NEWS

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें