Advertisement

बिहार की गलियों में दिखीं इमरान हाशमी की हीरोइन, पिता के लिए फैलाया हाथ, युवाओं की उमड़ी भीड़

Last Updated:

Bhagalpur Lok Sabha Election 2024: फिल्म अभिनेत्री नेहा शर्मा अपने पिता अजित शर्मा के लिए लकी साबित होती है. नेहा ने इससे पहले दो बार विधानसभा में रोड शो किया और दोनों बार उनके पिता विजयी भी हुए. इस बार लोकसभा में भी नेहा शर्मा ने रोड शो किया, युवाओं से वोट की अपील भी की.

X
title=

सत्यम कुमार/भागलपुर : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तैयारी जोरों पर है. ऐसे में प्रत्याशी मतदाता को लुभाने के प्रयास में लग गए हैं. सभी प्रत्याशी अपने अपने मतदाता को अलग-अलग तरह से लुभाने की कोशिश में लगे हुए हैं. ऐसे में ही अपने पिता के लिए वोट मांगने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा भागलपुर पहुंची. अपने पिता अजित शर्मा के लिए रोड शो की. इसमें उनकी एक झलक पाने के लिए युवाओं की भीड़ लग गई.

3 दिन बचा है मतदान के लिए
आपको बता दें कि मतदान के लिए अब महज 3 दिन का समय बचा है, और ऐसे में प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार और जन संपर्क भी तेज कर दिया है. भागलपुर में प्रत्याशियों ने प्रचार को लेकर अपनी ताकत भी झोंक दी है. तो वहीं महागठबंधन प्रत्याशी और अपने पिता अजित शर्मा के समर्थन में अभिनेत्री नेहा शर्मा ने रोड शो किया. नेहा शर्मा ने पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के पीरपैंती बाजार में रोड शो कर लोगों का अभिवादन किया.
नेहा शर्मा के रोड शो को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह दिखा. गाड़ी से नेहा शर्मा ने पिता के साथ रोड शो किया. हाथ हिलाकर लोगों का अभिनन्दन कर समर्थन की अपील की. युवाओं ने कैमरे में इस पल को कैद किया सेल्फी भी ली, वहीं लोगों ने फूल भी बरसाए. रोड शो को लेकर कड़ी सुरक्षा रखी गयी थी.
अजित शर्मा के लिए नेहा शर्मा है लकी
आपको बता दें कि फिल्म अभिनेत्री नेहा शर्मा अजित शर्मा के लिए लकी साबित होती है. नेहा ने दो बार विधानसभा में रोड शो किया और दोनों बार विजयी भी हुए. इस बार लोकसभा में भी नेहा शर्मा ने रोड शो किया, युवाओं से वोट की अपील भी की. नेहा के साथ युवा सेल्फी लेते भी नजर आए. वहीं अलग-अलग विधानसभा में नेहा रोड शो करेगी
नेहा शर्मा कई बॉलीवुड कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने साल 2010 में आई फिल्म क्रूक में इमरान हाशमी संग लीड रोल किया था.

About the Author

निखिल वर्मा
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे...और पढ़ें
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे... और पढ़ें
homebihar
NDA पर भारी पड़ेगी इंडिया अलाइंस की यह लक्की चार्म...पिता को दो जीता चुनाव जितवा चुकी है अभिनेत्री नेहा शर्मा 
और पढ़ें