BSEB BSEB 10th Matric Examination 2022: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं या मैट्रिक की परीक्षा इस साल 17 फरवरी से शुरू होने वाली है. प्रशासन की तरफ से परीक्षा की विशेष तैयारियां की गई है. प्रदेश में 1525 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें करीब 16 लाख, 48 हजार, 894 परीक्षार्थी शामिल होंगे. 17 फरवरी से 10वीं की परीक्षा शुरू हो जाएगी, जो 24 फरवरी तक चलेगी. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. दोनों पालियों में छात्रों के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. बिहार बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) का भी सख्ती से पालन करने का आदेश जारी किया गया है.
बिहार बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया है, जो कि 16 फरवरी तक वेबसाइट पर रहेगा. यहां से स्कूलों के प्राचार्य प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर और मुहर के साथ परीक्षार्थियों को मुहैया कराएंगे. छात्रों को एडमिट कार्ड (BSEB Admit Card) के बिना एंट्री नहीं दी जाएगी. एडमिट कार्ड पर लगाई गई फोटो से छात्रों के चेहरे का मिलान किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, 5 मार्च से मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा, जो कि 17 मार्च तक चलेगा. सरकार के निर्देश पर जिला मुख्यालयों में ही मूल्यांकन केंद्र बनाए जाएंगे. प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर 100 से 250 परीक्षक तैनात किए जाएंगे.
बिहार की बोर्ड परीक्षा केन्द्र में मोबाइल, ब्लू टूथ समेत अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गजट के इस्तेमाल पर पहले से ही पाबंदी है. बिहार बोर्ड प्रशासन ने अपने दिशा-निर्देशों में स्पष्ट किया है कि अगर परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका या ओएमआर शीट पर किसी परीक्षार्थी के व्हाइटनर, इरेजर या नाखून का इस्तेमाल करने पर उसकी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar board exam, Board Examination date, BSEB EXAM