रिपोर्ट : गुलशन सिंह
बक्सर. महर्षि च्यवन थर्मल पावर मजदूर संघ द्वारा आयोजित अंतरराज्यीय नौका दौड़ प्रतियोगिता में उतरप्रदेश और बिहार टीम के बीच शानदार मुकाबला हुआ. यह प्रतियोगिता जिले के चौसा स्थित बाजार घाट पर आयोजित किया गया था. इसमें दोनों राज्यों से 6-6 नाव पर सवार 24 नाविकों ने हिस्सा लिया. जिसमें उत्तर प्रदेश के टीम ने बाजी मारी ली. इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा, विशिष्ट अतिथि डॉ. आशुतोष सिंह, रेडक्रॉस सचिव डॉ. श्रवण तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया.
नौका दौड़ प्रतियोगिता में बिहार और उत्तर प्रदेश की टीम आमने-सामने थी. मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता को शुरू कराया. इसके बाद गंगा की लहरों पर नाविकों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुछ ही पलों में गंगा के दूसरे तट को छूकर वापस लौट आए . विजेताओं ने निर्धारित समय के अंदर सफलता की सीमा को पार किया. इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता अश्विनी कुमार वर्मा ने तमाम अतिथियों का फूल माला व अंगवस्त्र से स्वागत किया. वहीं मंच का संचालन नगर पंचायत के उप सभापति प्रतिनिधि विकास राज ने किया.
शंभू और लक्ष्मण ने हासिल किया प्रथम स्थान
नौका दौड़ प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता अश्विनी कुमार वर्मा ने बताया कि बेमौसम बारिश के बावजूद प्रतियोगिता में दर्शकों की भीड़ अच्छी रही. उन्होंने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार दर्शकों में खासा उत्साह रहा. वहीं इस प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेश की टीम ने बिहार को पछाड़ते हुए फर्स्ट, सेकंड और थर्ड तीनों ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. इसमें प्रथम विजेता शंभू चौधरी और लक्षमण चौधरी बने. वहीं द्वितीय स्थान पर छठु चौधरी व राधेश्याम चौधरी रहे जबकि तृतिय स्थान पर नाविक सुरेश चौधरी तथा विरोधीन चौधरी रहे. वही सभी विजेता नाविकों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी एवं मेडल के साथ नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावा बांकी सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया गया.
.
Tags: Bihar News in hindi, Buxar news
ChatGPT का ऐप हो गया है लॉन्च, मिलेंगे कई नए फीचर्स, ये सब करने में आएगा काम, इसके जवाब जानकर आप भी रह जाएंगे दंग!
IPL 2023 के 5 धुरंधर, अगले ऑक्शन में बनेंगे करोड़पति, मौके पर चौका लगाकर 1 सीजन में बने 'बाजीगर'
'करण अर्जुन' से 'राजा' तक, 1995 की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, शाहरुख ने तो रच दिया था इतिहास