रिपोर्ट-गुलशन सिंह
बक्सर. मत्स्य पालन कर कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है. खास बात यह है कि जो लोग नए हैं, उन्हें सरकार के द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए बक्सर के मत्स्य प्रसार पदाधिकारी प्रसून कुमार सिंह ने बताया कि मत्स्य पालन के लिए सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है.
नीली क्रांति के तहत मछली बीज से लेकर उसके उत्पादन तक की योजना सरकार ने बनाई है. इतना ही नहीं, नगर तथा पंचायत स्तर पर मार्केट भी बनाया जा रहा है, ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार और मत्स्य पालकों को उनके उत्पाद की अच्छी कीमत मिल सके. उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन के लिए जो योजनाएं सरकार के स्तर पर बनाई गई है, उनमें मछली बीज से लेकर दवाओं तक पर सब्सिडी है.
मछली बीज व दवाओं पर 50 से 70 फीसद सब्सिडी
मत्स्य पदाधिकारी प्रसून कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी जल जीवन हरियाली योजना के तहत यहां पोखरों का जीर्णोद्धार किया जाना है. वहीं, दूसरी तरफ मत्स्य विभाग के द्वारा संपदा योजना के तहत नया तालाब बनाने के लिए 50 फीसद तक सब्सिडी दिया जा रहा है. इससे जहां प्राकृतिक संपदा का संवर्धन हो सकेगा.
उन्होंने बताया कि मछली बीज से लेकर दवा तक के लिए भी सरकार के द्वारा जो योजनाएं बनाई गई है उनमें मत्स्य पालकों को 50 से लेकर 70 फीसद तक की छूट है. इतना ही नहीं, ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए जिस एरेटर मशीन का प्रयोग किया जाता है, उस मशीन की खरीद पर 50 फीसदी छूट है.
आर्थिक विकास के लिए मत्स्य पालन बेहतर विकल्प
मत्स्य प्रसार पदाधिकारी ने बताया कि आज के बेरोजगारी के दौर में मत्स्य पालन आर्थिक विकास के लिए बेहतर विकल्प बन रहा है. उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन के क्षेत्र में रोजगार शुरू कर लोग अपना आर्थिक विकास कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि जो भी लोग इच्छुक हैं, वह जिला मुख्यालय के पांडेयपट्टी स्थित कार्यालय में पहुंचकर योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवेदन कर सकते हैं. उन्हें शहर से लेकर पंचायत स्तर पर उत्पादन के लिए बाजार उपलब्ध कराने की योजना के बारें में विधिवत जानकारी दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Buxar news
श्वेता तिवारी का ये रूप देख हैरान फैंस, बताया बचपन- जवानी का क्रश, बोले कसौटी देखते- देखते हम बुढ़ा गए..
IPL: रोहित शर्मा 14 बार हुए हैं डक आउट, टॉप 5 में हरभजन और पार्थिव पटेल जैसे दिग्गजों का भी नाम शामिल
सबसे ज्यादा जीत MI के नाम, विनिंग प्रतिशत में CSK को पहला स्थान, जानें अब तक कैसा रहा सभी टीमों का प्रदर्शन