होम /न्यूज /बिहार /Buxar News: बक्सर के सदर अस्पताल में भी स्थापित हुई यह लैब, लोगों को मिलेगी सुविधा

Buxar News: बक्सर के सदर अस्पताल में भी स्थापित हुई यह लैब, लोगों को मिलेगी सुविधा

बक्सर जिला में कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने के उद्देश्य से आरटीपीसीआर लैब की स्थापना लगभग 81 लाख की लागत से की गई है. अस्पत ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-गुलशन सिंह

बक्सर. सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. ऑक्सीजन प्लांट लगाने से लेकर अन्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है. बता दें कि अब सदर अस्पताल में ही हर विधि से सैंपल जांच होंगे. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने यहां आरटीपीसीआर जांच के लिए लैब स्थापित करने की है. बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर लैब खुलने से अब पूरे शाहाबाद में सबसे ज्यादा प्रकार के जांच यहीं पर किये जायेंगे. इस लैब के स्थापित होने से कोरोना जांच के साथ सामान्य दिनों में भी कई तरह की बेहतर जांच की सुविधा उपलब्ध हो गई है.

81 लाख की लागत से बना है आरटीपीसीआर लैब

बक्सर जिले में कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने के उद्देश्य से आरटीपीसीआर लैब की स्थापना लगभग 81 लाख की लागत से की गई है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा सदर अस्पताल के ऊपरी तल पर इस लैब को स्थापित कराया गया है. जहां जिले वासियों के लिए सस्ती से महंगी जांच की व्यवस्था उपलब्ध है. बता दें कि बिहार के सिर्फ चुनिंदा अस्पतालों में ही आरटीपीसीआर लैब का निर्माण किया गया है. जिसमें बक्सर का सदर अस्पताल भी शामिल हो गया है.

आरटीपीसीआर अब चालू होने से मिली मजबूती

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. आरबी श्रीवास्तव ने बताया कि सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर लैब चालू होने से जांच के मामले में जिले को मजबूती मिली है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल हर चुनातियों से लड़ने के लिए तैयार है. यहां एक साथ सस्ती और महंगी जांच की व्यवस्था उपलब्ध होने से नागरिकों को सहूलियत हुई है. आरटीपीसीआर लैब की सुविधा मरीजों को मिलनी शुरू हो गई है. लैब के शुरू होने से आम लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ के लिए भटकने की जरुरत नहीं है. इसके साथ हीं दवा एवं इलाज की सुविधा में भी विस्तार हुआ है.

Tags: Bihar News, Buxar news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें