होम /न्यूज /बिहार /Chaiti Chhath 2023: बक्सर के रामरेखा घाट पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, अस्ताचलगामी सूर्य को व्रतियों ने दिया अर्घ्य

Chaiti Chhath 2023: बक्सर के रामरेखा घाट पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, अस्ताचलगामी सूर्य को व्रतियों ने दिया अर्घ्य

X
अस्ताचलगामी

अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देती महिलाएं.

Buxar News: छठ व्रतियों ने कहा कि चैती छठ पर्व का अपने आप में बहुत ही बड़ा महत्व है. छठ व्रत करने से श्रद्धालुओं के जीवन ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- गुलशन सिंह

बक्सर. लोकआस्था के महापर्व चैती छठ को लेकर सोमवार को जिलेभर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. पर्व के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की. इसी कड़ी में सोमवार को शहर के प्रमुख रामरेखा घाट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. जहां व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर मंगलकामनाएं की. इसके अलावा शहर के सती घाट, गोला घाट, नाथ बाबा घाट, सिद्धनाथ घाट, पुलिया घाट, अहिरौली घाट सहित गंगा तट के किनारे दर्जनों गंगा घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.

इस दौरान श्रद्धालुओं ने भक्तिमय माहौल में सूर्य भगवान को पहला अर्घ्य समर्पित किया. चार दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान के अंतिम दिन यानी मंगलवार को छठव्रती सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगी. इसी के साथ छठ पूजा का समापन हो जाएगा.

छठ घाटों पर बना रहा भक्तिमय महौल

छठ व्रतियों ने कहा कि चैती छठ पर्व का अपने आप में बहुत ही बड़ा महत्व है. छठ व्रत करने से श्रद्धालुओं के जीवन में आने वाली सभी बाधाएं समाप्त हो जाती हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. श्रद्धालुओं ने कहा कि इस बार चैती छठ पूजा पर रामरेखा घाट पर सबसे ज्यादा भीड़ रही. चैती छठ पूजा को लेकर छठ घाटों पर भक्तिमय माहौल था. हर तरफ छठ गीत सुनाई दे रहे थे. सभी ने पूजा-अर्चना कर सूर्यदेव को अर्घ्य समर्पित किया.

छठ पर्व की शुरूआत नहाय खाय के साथ होती है. दूसरे दिन छठव्रती उपवास रखकर रात को खरना का प्रसाद ग्रहण करती है. इसके बाद तीसरे दिन छठव्रती निर्जला उपवास रखकर अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य समर्पित करती हैं और चौथे दिन उगते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य देकर पर्व का समापन किया जाता है.

शहर से लेकर घाटों तक सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

चैती छठ पूजा को लेकर सभी घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंताजम किए गए थे. सदर बीडीओ दीपचंद्र जोशी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर अलग-अलग टीम को तैनात किया गया है. ट्रैफिक इंचार्ज अंगद सिंह भी अपनी टीम के साथ शहर में भारी वाहनों को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोक रहे थे.

दूसरी ओर नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार भी टाइगर मोबाइल के जवानों के साथ नगर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते नजर आए. लाइटिंग से लेकर गंगा में एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम लगातार मॉनिटरिंग करती रही. वहीं, बीडीओ दीपचंद जोशी ने बताया कि चैती छठ पूजा को लेकर प्रशासन चौकस है और शांतिपूर्ण तरीके से श्रद्धालु छठ पर्व मना रहे हैं.

Tags: Bihar News, Buxar news, Latest hindi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें