रिपोर्ट: गुलशन सिंह
बक्सर. डुमरांव शहर में आये दिन जाम लगने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग120 शहर से होकर हीं बिक्रमगंज जाता है. ऐसे में बड़ी गाड़ियां शहर में घुसते ही भीषण जाम लग जाता है. इससे निजात पाने के लिए अब तक किसी बाईपास का निर्माण नहीं हो सका है. वहीं, जाम का एक और कारण है कि शहर में प्रतिदिन चलने वाली ई-रिक्शा और ऑटो के लिए कोई स्टैंड नहीं है. हालांकि शहर के ट्रेनिंग कॉलेज के समीप नगर परिषद ने एक साल पहले अस्थायी ऑटो स्टैंड का बोर्ड लगाया और मिट्टी भी गिरा दी थी, लेकिन बोर्ड लगने के बाद आज तक न तो मिट्टी के टीलों को समतल किया गया और न ही अस्थायी स्टैंड में वाहनों का ठहराव हुआ.
एक साल पहले नगर परिषद ने ऑटो चालकों और अन्य वाहनों से शहर में स्टैंड के नाम पर वसूली शुरू की थी. इसे लेकर ऑटो चालकों और नगर परिषद कर्मियों में हिंसक झड़प हो गयी थी. ऑटो चालकों का कहना था कि जब शहर में स्टैंड नहीं है, तो टैक्स किस बात का देंगे. इस विवाद के बाद नगर परिषद ने आनन-फानन में ट्रेनिंग स्कूल के समीप की खाली जमीन पर मिट्टी डालकर अस्थायी वाहन स्टैंड बना दिया था. स्थल पर नगर परिषद की ओर से स्टैंड का बोर्ड भी लगा दिया गया, लेकिन नगर परिषद के अधिकारी स्टैंड में वाहनों का ठहराव कराने की बात भूल गये.अब यह स्थल लावारिस स्थिति में पड़ा हुआ है.
स्थायी वहान स्टैंड नहीं होने से शहर में लग रहा है जाम
स्थानीय मिंटू हाशमी ने बताया कि डुमरांव शहर में वाहन स्टैंड नहीं है. चार वर्ष पहले बस का अस्थायी स्टैंड थाना के समीप बनाने की पहल हुई थी, लेकिन सबकुछ ठंडे बस्ते में चला गया. आज की तारीख में शहर से गुजरने वाले एनएच120 पर राज अस्पताल के समीप ऑटो और यात्री बसों का ठहराव हो रहा है. जिसका परिणाम यह है कि रोजाना थाना से लंगटू महादेव मंदिर तक के जाम लगा रहता है. शहर को जाम से निजात दिलाने की दिशा में अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है.
मोटी कमाई वाले कार्य को प्रमुखता देता है नगर पालिका
आरटीआई कार्यकर्ता धीरज कुमार ने कहा कि नगर परिषद उसी काम को प्रमुखता देता है, जिसमें मोटी कमाई की गुंजाइश रहती है. नगर पालिका ने अस्थायी वाहन स्टैंड को लावारिस छोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि एक साल पूर्व जब शहर में लगने वाले जाम को लेकर आवाज बुलंद की थी, तो नगर परिषद प्रशासन ने ट्रेनिंग कॉलेज के समीप मिट्टी भरकर अस्थायी ऑटो रिक्शा स्टैंड बनाया, लेकिन दुर्भाग्य है कि वहां आज तक एक भी वाहनों के ठहराव के लिए नगर पालिका ने प्रयास नहीं किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Buxar news