बक्सर के डुमरांव अंचल में जमाबंदी पोर्टल बंद होने से बढ़ गई है लोगों की परेशानी
रिपोर्ट : गुलशन सिंह
बक्सर. जिला के डुमरांव अंचल कार्यालय में न तो जमीन की नई जमाबंदी हो रही है और न हीं कोई रसीद कट रहा है. यह समस्या पिछले एक सप्ताह से लगातार चल रहा है. जमाबंदी करवाने वाले लोग इसे झेल रहे है. इसके कारण प्रतिदिन लोगों को अंचल का चक्कर लगाकर वापस लौटना पड़ा रहा है. अंचल के आईटी सेक्शन से जुड़े लोगों का कहना है कि विगत सोमवार से नए जमाबंदी पोर्टल विभागीय स्तर से बंद कर दिया गया है. भूमि एवं राजस्व विभाग के अचानक नए जमाबंदी अपलोड करने वाले पोर्टल को बंद कर देने से जमाबंदी लोड नहीं हो पा रहा है. जिससे लोगों को रोजाना खाली हाथ लौटना मजबूरी बन गया है.
कर्मियों ने बताया कि जमीन का लगान रसीद भी ऑनलाइन निकलता है. पोर्टल बंद होने से एका-एक नए जमाबंदी को लोड करने का काम ठप हो गया है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इस समस्या को लेकर डुमरांव अंचलाधिकारी अंकिता सिंह का कहना है कि भूमि एवं राजस्व विभाग की ओर से पोर्टल बंद करने का कोई लिखित आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. लेकिन, यह समस्या जारी है, इसके लिए राज्य स्तर पर विभाग से पत्राचार किया जा रहा है.पोर्टल पुनः खुलने पर बाधित काम शुरू किया जाएगा.
पोर्टल बंद होने से बढ़ी लोगों की परेशानी
रसीद कटाने और जमाबंदी के लिए आने वाले लोगों ने बताया कि उन्हें जमीन की रसीद की जरूरत है. लेकिन पोर्टल बंद होने से रसीद नहीं मिल रहा है. पोर्टल कब खुलेगा, इसका कोई ठोस जवाब अंचल से नहीं मिल रहा है. अंचल कर्मियो़ं का कहना है कि अंचल के रजिस्टर में रैयती सहित अन्य जमीन का व्यौरा दर्ज रहता है. लेकिन रजिस्टर काफी पुराना होने के कारण उसके कुछ पन्ने क्षतिग्रस्त हो जाते है. ऐसे में जमाबंदी के सत्यापन में परेशानी होने लगती है. ऐसे क्षतिग्रस्त मामलों के निष्पादन के लिए जमाबंदी पोर्टल पर आदेश की प्रति को लोड किया जाता है. सीओ के आदेश के बाद भी नए जमाबंदी के लिए दर्जनों आवेदन लोड होने के इंतजार में पड़ा हुआ है.
.
Tags: Bihar News in hindi, Buxar news