रिपोर्ट: गुलशन सिंह
बक्सर. 74वें गणतंत्र दिवस पर पूरा देश जश्न में डूबा रहा. इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन भी हुआ. इसी कड़ी में पुलिस सेवा में लगातार 18 वर्षों से कर्तव्यनिष्ठा के साथ सराहनीय सेवा देने वाले डुमरांव बिहार विशेष सशस्त्र बल 4 से जुड़े पांच हवलदारों को राष्ट्रपति पुलिस मेडल से नवाजा गया. यह न केवल डुमरांव के लिए बल्कि जिले के लिए गर्व की बात है. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस- 4 डुमरांव में सेवारत हवलदारों में अवधेश कुमार, सिकंदर कुमार, बोबस आईंद, सत्येंद्र कुमार, पंचरत्न गौंड का नाम शामिल है। जिन्हें 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया गया.
हवालदार अवधेश कुमार पटना जिला के गौरीचक थाना गांव गोपालपुर के रहने वाले हैं. जबकि हवलदार सिकंदर कुमार नकटा दियारा पानापुर थाना दीघा पटना के निवासी है. वहीं हवलदार बोबस आईन्द, झारखंड राज्य के कटिंग केला चरवा टोली के रहने वाले हैं. जबकि हवलदार सत्येंद्र कुमार जहानाबाद जिले के निजामुद्दीनपुर के निवासी हैं. हवलदार पंचरत्न गौड़ बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गायघाट के रहने वाले हैं,जो बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 4 में सेवारत हैं.
पदक मिलने पर जवानों ने किया खुशी का इज़हार
गणतंत्र दिवस के मौके पर बीएसएपी-4 के कमांडेंट बीना कुमारी के द्वारा झंडोत्तोलन के बाद चयनित जवानों को राष्ट्रपति पुलिस सेवा पदक से नवाजा . बता दें कि पुलिस सेवा पदक के लिए चयनित जिले के सिमरी प्रखंड के गायघाट गांव निवासी हवलदार पंचरत्न गोंड़ को जब पदक के लिए चयनित होने की सूचना मिली तो उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया. पंचरत्न ने बताया कि वे फिलहाल रोहतास के बंजारी में पोस्टेड हैं. बीस साल की सेवा में वर्दी पर कोई दाग नहीं लगने दिया .
ईमानदारी व निष्ठा का फल पुलिस पदक के रूप में मिला
अशोक ने कहा कि बीस सालों की ईमानदारी व निष्ठा का फल पुलिस पदक के रूप में मिला है. यह मेरे जीवन का सर्वोच्च सम्मान है. वहीं, पटना के नकटा दियारा निवासी हवलदार सिकंदर कुमार ने कहा कि पुलिस पदक मिलने पर वे बहुत हर्षित हैं. उन्होंने पुलिस सेवा के नए जवानों से यह अपील किया कि पूरी निष्ठा से अपना कर्तव्यों का निर्वहन करें ताकि उन्हें भी भविष्य में सम्मान मिले. वही हवलदार बोबस आइंद ने कहा कि पूरे जीवन ईमानदारी से अपना ड्यूटी की, जिसका फल आज मिला है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Buxar news