रिपोर्ट: गुलशन सिंह
बक्सर. जिले के नया भोजपुर गांव के मध्यमवर्गीय परिवार के बेटे खुर्शीद अंसारी ने पहले ही प्रयास में एसएससी सीजीएल-2021 की परीक्षा में सफलता हासिल की. खुर्शीद जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुए हैं. उनकी इस सफलता से पूरे गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है. लोग घर पर बधाइयां देने पहुंच रहे हैं. खुर्शीद की सफलता पर परिवार वाले मिठाईयां भी बांट रहे हैं.
सेल्फ स्टडी से मिली सफलता
खुर्शीद ने बताया कि पांचवीं तक की प्रारंभिक शिक्षा गांव से हुई, फिर डुमरांव स्थित कैम्ब्रिज स्कूल में एडमिशन हुआ. जहां से वर्ष 2015 में 10 सीजीपीए से मैट्रिक परीक्षा पास की. इसके बाद वर्ष 2017 में फर्स्ट डिवीजन से 12वीं की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड से पास की. वहीं इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस से स्नातक वर्ष 2020 में पूरा कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गया.
खुर्शीद ने बताया कि शुरूआत में 6 माह तैयारी के लिए पटना गया, जहां दोस्तों के साथ किराए पर रहकर कोचिंग से जुड़कर तैयारी शुरू की. इसी बीच कोरोना को लेकर लॉकडाउन लग गया तो फिर वापस गांव लौट आया और गांव से ही यूट्यूब पर एसएससी सीजीएल से जुड़ी चीजों को देखकर समझना शुरू किया. फिर सेल्फ स्टडी पर विशेष फोकस कर 8 से 10 घंटे प्रतिदिन अध्ययन किया. परिणाम स्वरूप प्रथम प्रयास में ही एसएससी सीजीएल-2021 में रिजल्ट आया और जीएसटी इंस्पेक्टर का पद प्राप्त हुआ.
मध्यमवर्गीय परिवार से है खुर्शीद
खुर्शीद एक मध्यमवर्गीय परिवार से है. उसके परिवार में तीसरी पीढ़ी सरकारी नौकरी में जा रही है. खुर्शीद ने बताया कि उनके दादा रफीक अंसारी वन विभाग में दरोगा से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि पिता मो. जहीर अंसारी वर्तमान समय में सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर झारखंड में कार्यरत हैं. इसके अलावा बड़े भाई रसीद अंसारी रेलवे में इंजीनियर हैं. वहीं खुर्शीद की तीन बहनें भी हैं औा सभीकी शादी हो चुकी है. खुर्शीद के माता शकीला खातून हाउस वाइफ हैं. खुर्शीद ने बताया कि उनका परिवार पहले बेहद गरीब था, लेकिन दादा जी की नौकरी 1962 में वन विभाग में लगने के बाद घर की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होने लगी.
परिवार से हिम्मत मिलने से लक्ष्य हुआ आसान
खुर्शीद अपनी सफलता का श्रेय दादा, माता-पिता, गुरुजनों और दोस्तों को देते हैं. उनका कहना है कि शिक्षक आरसी ओझा ने उन्हें अंग्रेजी का पूरा ज्ञान दिया. वहीं मित्र प्रियांशु पांडेय और देवेंद्र गुप्ता हौसला बढ़ाते रहे. इस दौरान परिवार से भरपूर सहयोग और हिम्मत भी मिला. जिससे मंजिल आसान होती चली गई. खुर्शीद ने बताया कि फिलहाल वे जीएसटी इंस्पेक्टर पद को जॉइन करने के बाद कार्यों का अनुभव लेंगे. इसके साथ ही यूपीएससी की तैयारी भी करेंगे.
.
Tags: Bihar News, Buxar news, Latest hindi news
रोहित शर्मा ने बयान से मचाई सनसनी, दुनियाभर के कप्तानों को दे डाली चुनौती, खुले आम कर दिया बड़ा ऐलान
Honda की नई एसयूएवी ने मारी एंट्री, Creta-Seltos खरीदने वाले अब पछताएंगे, इंजन-फीचर्स सभी मामले में शानदार
ना विराट कोहली...ना ही रोहित शर्मा, छुपा रुस्तम बैटर की WTC में दहशत, ठोके 34 चौके बनाया सबसे बड़ा स्कोर