बक्सर में नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की दी गई जानकारी
गुलशन सिंह
बक्सर. सरकार आयुष्मान भारत योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने के प्रयास में लगातार जुटी है. बिहार के बक्सर में भी जिला प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने का काम शुरू किया है. शहर के वीर कुंवर सिंह चौक के समीप पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आयुष्मान भारत योजना के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.
जिला स्वास्थ्य सुरक्षा समिति बिहार सरकार एवं जिला क्रियान्वयन इकाई के द्वारा बक्सर स्टेशन, सदर प्रखंड एवं डुमरांव शहर के विभिन्न स्थलों पर आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ लोगों को इसका लाभ लेने के लिए भी जागरूक किया गया. अभियान के तहत कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक में ‘जीवन बा अनमोल’ की प्रस्तुति की गई. नाटक की शुरुआत मनोहर पंडित के आवाज में ‘चलल बा अभियनवा’ गीत से की गई. अंत में ‘हम होंगे कामयाब’ सामूहिक गीत से इसका समापन किया गया.
गरीबों का होगा 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने गीत-संगीत एवं अभिनय के माध्यम से बताया कि सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में जिन परिवारों का नाम राशन कार्ड में है वो प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का इलाज सरकारी एवं कुछ चुनिंदा निजी अस्पतालों में करा कर उसका लाभ उठा सकते हैं. आयुष्मान कार्ड वसुधा केंद्र एवं सरकार के द्वारा लगाए गए कैंप के माध्यम से बनाया जाता है. बशर्ते उस परिवार के व्यक्ति का नाम राशन कार्ड में होना चाहिए.
बता दें कि, इस नुक्कड़ नाटक का शुभारंभ बिहार दिवस के मौके पर 22 मार्च को किला मैदान से किया गया था. नुक्कड़ नाटक जागरूकता कार्यक्रम जिला के सभी प्रखंडों बक्सर, राजपुर, चौसा, इटाढ़ी, डुमरांव, केसठ, चौगाई, नावानगर, सिमरी, चक्की एवं राजपुर में करते हुए बक्सर में समापन किया गया.
.
Tags: Ayushman Bharat scheme, Bihar News in hindi, Buxar news, Free Treatment, Good news
ChatGPT का ऐप हो गया है लॉन्च, मिलेंगे कई नए फीचर्स, ये सब करने में आएगा काम, इसके जवाब जानकर आप भी रह जाएंगे दंग!
IPL 2023 के 5 धुरंधर, अगले ऑक्शन में बनेंगे करोड़पति, मौके पर चौका लगाकर 1 सीजन में बने 'बाजीगर'
'करण अर्जुन' से 'राजा' तक, 1995 की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, शाहरुख ने तो रच दिया था इतिहास