होम /न्यूज /बिहार /Buxar News: छात्रों को नहीं दिया एडमिट कार्ड, तो छात्रों ने आईटीआई प्रबंधक पर लगाया यह आरोप

Buxar News: छात्रों को नहीं दिया एडमिट कार्ड, तो छात्रों ने आईटीआई प्रबंधक पर लगाया यह आरोप

प्रदर्शन करने वाले यशवंत, अमित, राणा प्रताप सहित अन्य छात्रों ने आईटीआई प्रबंधक निमित अखौरी उर्फ पंकज सिन्हा पर जीवन चौ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-गुलशन सिंह

बक्सर.जिला मुख्यालय स्थित औद्योगिक थाने के समीप गजेंद्र आईटीआई में एडमिट कार्ड नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान छात्रों ने आईटीआई प्रबंधक पर भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. छात्रों ने नारेबाजी कर विरोध जताया. प्रदर्शन कर रहे आईटीआई के छात्र यशवंत यादव ने कहा कि 25 से अधिक छात्रों का एडमिट कार्ड नहीं दिया जा रहा है. वहीं परीक्षा भी 6 फरवरी यानि सोमवार से शुरू होने जा रही है. ऐसे में एडमिट कार्ड नहीं रहने पर सभी छात्र परीक्षा से वंचित रह जाएंगे.

आईटीआई प्रबंधक पर बदसलूकी का लगाया आरोप

प्रदर्शन करने वाले यशवंत, अमित, राणा प्रताप सहित अन्य छात्रों ने आईटीआई प्रबंधक निमित अखौरी उर्फ पंकज सिन्हा पर जीवन चौपट करने की धमकी देने का आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि एडमिट कार्ड मांगने पर आईटीआई प्रबंधक के द्वारा बदसलूकी व धक्का मुक्की भी की गई. छात्रों का कहना है कि उनका सत्र 2019-21 है और आईटीआई का सेशन दो साल पीछे चलने के बावजूद प्रबंधक द्वारा एडमिट कार्ड न देकर इस साल भी उनके भविष्य को अधर में लटका दिया गया है.

आईटीआई के छात्रों ने एसडीएम को सौंपा आवेदन

वहीं अपने भविष्य को लेकर चिंतित छात्रों ने अपनी समस्या से सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा को भी अवगत कराया. यहां तक कि छात्रों ने एसडीएम को लिखित आवेदन भी सौंपा है. छात्रों ने आरोप लगाया है कि गजेंद्र आईटीआई के प्रबंधक द्वारा जान बूझकर लापरवाही करते हुए एडमिट कार्ड नहीं मंगाया गया है. ऐसे में छात्रों ने एसडीएम से मांग की है कि निर्धारित समय पर उन लोगों की परीक्षा दिलवाई जाय. जिसके बाद हंगामा कर रहे छात्रों को एसडीएम सदर के द्वारा समय पर परीक्षा दिलवाने का आश्वासन दिया गया है. एसडीएम से आश्वासन मिलने के बाद छात्रों का हंगामा शांत हुआ. एसडीएम के कहने पर सभी छात्र सरकारी आईटीआई के प्रिंसिपल के पास भी पहुंचे. इस मामले में गजेंद्र आईटीआई के प्रबंधक निमित अखौरी ने अपने पक्ष में बताया कि फीस बकाया रहने की वजह से छात्रों का एडमिट कार्ड नहीं मंगाया गया है.

Tags: Bihar News, Buxar news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें