होम /न्यूज /बिहार /Buxar News: गांव की यह बेटी अब तक दौड़ में जीत चुकी है कई मेडल, परिवार का साथ नहीं मिलने से है दुखी

Buxar News: गांव की यह बेटी अब तक दौड़ में जीत चुकी है कई मेडल, परिवार का साथ नहीं मिलने से है दुखी

X
धाविका

धाविका निशा ने परिवार वालों पर दौड़ने नहीं देने का लगाया आरोप 

निशा ने बताया कि दौड़ना उसका शौक है, लेकिन घर-परिवार के लोग उसे मना करते हैं और दौड़ने नहीं देना चाहते हैं. इसलिए इन दिनो ...अधिक पढ़ें

पोर्ट- गुलशन सिंह

बक्सर.किसी शायर ने कहा है ‘ख्वाबों के पंख के सहारे उड़ने को तैयार हूं, मैं हूं एक बेटी आसमान की बुलंदियों को छूने के लिए तैयार हूं’. इसी को चरितार्थ करती बक्सर जिला की बेटी निशा बेहद कम उम्र में बिना किसी सपोर्ट के दौड़ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर कई मेडल सहित शील्ड और प्रशस्ति पत्र जीत चुकी है. निशा एक अच्छी धाविका है जो बक्सर जिला अंतर्गत सिमरी प्रखंड के काजीपुर गांव निवासी कमल सिंह यादव की पुत्री है. निशा बताती है कि उसके पिता रेलवे में नौकरी करते है. वही गांव आने पर अपने पिता के साथ बाइक पर घूमते-घूमते खुद से बाइक भी चलाना शुरू कर दिया. इसके अलावा खेतों में जाकर खेतीबाड़ी का कार्य भी करती है. जिसमें कुदाल चलाने के साथ फसल की कटाई तक कर लेती है. निशा ने बताया कि इसी साल मैट्रिक की परीक्षा दी है और पढ़ाई के अलावा दौड़ में भी रूचि है. इसलिए वह दौड़ने की  प्रैक्टिस गांव में ही करती है. हालांकि, इस समय दौड़ाना छोड़ दिया है.

परिवार का सपोर्ट नहीं मिलने से है दुखी

निशा ने बताया कि दौड़ना उसका शौक है, लेकिन घर-परिवार के लोग उसे मना करते हैं और दौड़ने नहीं देना चाहते हैं. इसलिए इन दिनों दौड़ने की प्रैक्टिस छोड़ दी है. वहीं इसको लेकर जब निशा के बड़े पिता केशव सिंह यादव से सवाल पूछा गया कि उसे दौड़ने से क्यों रोका जा रहा है तो उन्होंने कहा कि निशा को कोई नहीं रोकता है. उसे जिस क्षेत्र में आगे बढ़ना है बढ़े कोई मना नहीं किया है. ग्राम पंचायत काजीपुर के मुखिया इम्तियाज अंसारी ने बताया कि निशा एक होनहार लड़की है. जिसे स्पोर्ट मिले तो आगे बढ़ सकती है. ऐसे में इसे आगे बढाने में पंचायत स्तर पर हरसंभव मदद की जाएगी.

आर्मी में भर्ती होकर देश की सेवा करने का है लक्ष्य

निशा ने बताया कि जब वह स्कूल में पढ़ती थी तभी विद्यालय में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर विजेता बनी. इस दौरान स्कूल के शिक्षकों ने हौसला बढ़ाया. जिसके बाद से लगातार ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर के कई प्रतियोगिता में भाग लेते हुए मेडल जीता. निशा ने बताया कि अभी पिछले माह बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में हुए खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर दूसरे स्थान पर रही. जबकि इसके पूर्व में भी कई प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं. निशा ने बताया कि वह चाहती है कि भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करें. जिसके लिए वह पढ़ाई भी करती है और दौड़ का प्रैक्टिस भी करती है.

Tags: Bihar News, Buxar news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें