जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत मुसेपुर गांव स्थित सड़क पर गिट्टी से लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर (Tractor) की चपेट में आने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों (villagers) ने ट्रैक्टर में आग लगा दी. जिससे ट्रैक्टर जलकर राख हो गया. इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की.
मृत बच्चा डोरीगंज थाना क्षेत्र के मुसेपुर गांव निवासी सैनिक श्रवण कुमार सिंह का तीन वर्षीय पुत्र विमान कुमार बताया गया है. मामले की सूचना मिलते ही अवतार नगर थाना और डोरीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे. उनके द्वारा एसपी धूरत सायली को बुलाने की मांग की जा रही थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 07, 2020, 15:24 IST