पटना. नालंदा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘जनसभा’ के पास पटाखा फोड़े जाने की घटना सामने आई है. इस सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को नालंदा के हाई स्कूल सिलाव के पास आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां मंच के पीछे एक युवक ने पटाखा छोड़ दिया. पुलिस ने युवक को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है.
इससे पहले, समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में कहा गया था कि नालंदा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘जनसभा’ के पास बम फेंका गया है. हालांकि, बाद में यह बात गलत साबित हुई.
मौके पर मौजूद एक उच्च पदाधिकारी ने अनौपचारिक बातचीत में बताया कि धमाका हुआ और उसकी आवाज सुनकर ये विस्फोट की तरह ही लगा लेकिन पुलिस वालों ने बताया है कि यह पटाखा है, जिसकी आवाज ज्यादा तेज थी. पुलिस ने शुभम के पास से पटाखे, माचिस की तीलियां और चाबी जब्त की है.
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि वह शख्स कार्यक्रम स्थल तक विस्फोटक के साथ कैसे मौजूद रह सका? जबकि मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम से पूर्व डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ता पूरे सभास्थल का निरीक्षण करते हैं, कार्यक्रम खत्म होने तक दोनों स्क्वॉयड की ड्यूटी कार्यक्रम स्थल पर होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Nitish kumar