गोपालगंज. बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) में सोना लूट मामले (Gold Robbery Case) में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा उनके पास से गहने और कैश भी बरामद किया गया है. ये अपराधी बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी पहले भी सोना लूटकांड की घटना को अंजाम दे चुके हैं. इस मामले में बिहार एसटीएफ (STF) और गोपालगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. मिली जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और गोपालगंज पुलिस ने उचकागांव थाना क्षेत्र में हुई सोना लूट कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक, सद्दाम, मंजूर आलम और मुस्ताक अली को उचकागांव से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. इसके साथ ही सोना (Gold) के एक सौ तिरसठ ग्राम जेवर, दो चांदी का पायल, तीन चांदी का सिक्का और तीन मोबाइल सहित करीब साढ़े पांच हजार रुपये बरामद हुआ है.
इसी भी पढ़ें- क्या बिहार में भी खुले में नमाज पर लगेगी रोक? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चर्चा को दिया नया मोड़
बताया जा रहा है कि तीनो अपराधी के ऊपर करीब दर्जनों मामले दर्ज है. इन अपराधियों से फौरी तौर पर हुई पूछताछ के दौरान एसटीएफ और गोपालगंज पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी है, जिसकी मदद से आने वाले दिनों में एसटीएफ टीम और कामयाबी हासिल कर सकती है. वहीं गोपालगंज पुलिस (Gopalganj Police ) अपने जिले के अलावा आसापास और सीमावर्ती राज्य यूपी के कुछ जिलों में से भी इन अपराधियो के साथियों से जुड़ी जानकारी हासिल कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Gopalganj news, Gopalganj Police
लंगूर के सिर में फंसा लोटा, मदद के लिए 3 दिन तक खुद से चिपकाए घूमती रही बेचैन मां, देखें- Photos
IPL 2022: फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को नहीं किया रीटेन, दमदार प्रदर्शन करके अपनी ही टीम पर पड़े भारी
Photos: उमरान मलिक का टीम इंडिया में चयन होने पर जम्मू-कश्मीर में जश्न, पिता ने कहा- देश का शुक्रगुजार हूं