सीवान के बैंकों में गुरूवार को बंद हुए पांच सौ और हजार के नोटों की बदली के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी.
अपने रुपये बदलने को लेकर बैंक खुलने से पहले सुबह से ही लोगों की भीड़ बैंकों में जुटनी शुरू हो गयी थी. जब बैंक खुले तो लोग बैंकों के अन्दर जाकर अपने नोटों को बदलने के लिए उमड़ पड़े. शहर के सभी बैंकों में यही हाल रहा.
कुछ लोगों ने घंटो लाइन में लग अपनी बारी आने का इन्तजार करने पर आपत्ति जतायी. सीवान में पूरे दिन और सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से नोट एक्सचेंज किये जा रहे हैं. भीड़ के मद्देनजर सभी बैंकों में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती भी की गयी.
शहर के बैंकों में अभी दो हजार और पांच सौ के नए नोट पहुंच नहीं पाए हैं जिस वजह से लोगों को 100 और 50 के नोट ही बैंक प्रबंधन की तरफ से दिए जा रहे हैं. सुदूर ग्रामीण इलाकों के बैंकों में अभी केवल रूपये जमा करने की खबर है वहां रूपये एक्सचेंज नही हो रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 10, 2016, 15:08 IST