रिपोर्ट-अभिनव कुमार
दरभंगा. महंगाई के दौर में रुपया खर्च करने के बाद भी अच्छा और सेहतमंद खाना खाने को नहीं मिलता है. खासकर ऐसे लोगों की परेशानी तो और बढ़ जाती है जो घर से दूर रहकर पढ़ाई करते हैं. वहीं किसी काम से घर से बाहर निकलते हैं. पर आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है. दरभंगा में आपको बेहद किफायती कीमत पर स्वादिष्ट, सेहतमंद और शाकाहारी खाना मिलेगा. तो अगर आप घर से दूर दरभंगा में रहते हैं तो बस यहां आ जाएं, कम कीमत पर 13 प्रकार के स्वादिष्ट भोजन का स्वाद एक थाली में लें.
घर हैं दूर तो यहां आएं जरूर
दरभंगा जिले के वीआईपी रोड स्थित कृष्णा होटल में बिल्कुल वैसे लोगों के लिए समुचित व्यवस्था है, जो घर से दूर घर जैसे खानों की चाहत रखते हैं.वह भी बिल्कुल शुद्ध शाकाहारी. इस होटल में जैसे लोग घरों में आमतौर पर चावल, दाल, सब्जी के साथ थोड़ा सा चटपटा पापड़, तिलोरी खाते हैं. उसी तरह इस होटल में भी लोगों को शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलता है. होटल के मालिक उज्जवल कुमार का कहना है कि हमारे यहां बिल्कुल घर जैसे स्वाद लोगों को मिलताहै. सेहत के साथ स्वाद का भी ख्याल रखा जाता है.
13 प्रकार के हैं आइटम
कृष्णा होटल के संचालक उज्जवल कुमार कहते हैं की बहुत लोग यहां रहकर काम, पढ़ाई और नौकरी करते हैं. ऐसे में उनको घर जैसा खाना और कीफायती दर पर मिले तो इसका ख्याल रखा जाता है. इस कारण यहां पर ज्यादातर ग्राहक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव,कोर्ट में कार्य करने वालेया किसी काम से दरभंगा आने वाले रहते हैं. मेरे यहां चावल, दाल, भुजिया, सब्जी, पापड़ और 3 से 4 तरह के चक्का, तरुआ, सलाद, चटनी इत्यादि मात्र 50 रुपये में लोगों को एक प्लेट मेंमिलता है. अगर कोई इनसे हटकर कुछ और खाना चाहते हैं तो उनके लिए भी यहां दही, चूड़ा की व्यवस्था हमेशा रहती है. वह भी 50 रुपया प्रति प्लेट की दर से दी जाती है.
.
Tags: Bihar News in hindi, Darbhanga news
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा