बिहार के दरभंगा जिला के रहने वाले अभिषेक ने मैट्रिक की परीक्षा में पांचवा रैंक हासिल किया है
दरभंगा. बिहार बोर्ड द्वारा ली गई मैट्रिक की परीक्षा के नतीजों में ग्रामीण परिवेश से आने वाले बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी लोहा मनवाया है. परीक्ष के नतीजों दरभंगा को भी टॉप 10 में स्थान मिला है. मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर जहां बुनियादी सुविधा की कमी न ही पढ़ाई के लिए माहौल और न परिवार का आर्थिक रूप से मजबूत, लेकिन कहते है न जहां चाह वहां राह इसे ही सच कर दिखाया है ,किसान के बेटे अभिषेक कुमार चौधरी ने, जिनको मैट्रिक की परीक्षा में राज्य में पांचवा रैंक मिला है. अभिषेक ने ये रैंक लाकर न केवल जिला बल्कि अपने गांव और माता-पिता का भी नाम रौशन किया है.
आज काम संसाधन में पढ़ कर राज्य में पांचवा स्थान ला कर अभिषेक ने कर दिखाया है कि जूनून हो तो हर मंजिल मिलना आसान हो जाता है. दरभंगा जिला के बिरौल प्रखंड पोखराम गांव के किसान पिता शिव नंदन चौधरी के बेटे अभिषेक कुमार चौधरी ने शहर से दूर ग्रामीण इलाके के आर के कमला हाई स्कूल से पढ़ाई की है. अभिषेक कुमार का रिजल्ट आने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है और बधाई देने वाले का तांता लगा है.
छात्र अभिषेक कुमार चौधरी जिसको 500 में 481 अंक मिले हैं, ने नतीजों के बाद कहा कि आज जो रिजल्ट आया है उसके लिए माता-पिता के बाद अपने शिक्षक को धन्यवाद देना चाहता हूं. अभिषेक आगे की पढ़ाई जेई से आईआईटी करना चाहते हैं. उन्होंने अपने बारे में बताया कि गांव में ही पढ़ाई की थी. स्थानीय स्कूल से पढ़ा और खुद से नोट बनाया और ये संकल्प लिया था कि अच्छे नंबर से पास करूं इस लिए दिन-रात मेहनत किया. छात्र की मां क्रांति देवी ने कहा की परिवार की तरफ से पूरा सपोर्ट अभिषेक को मिलता था. उसकी पढ़ाई-लिखाई में कोई कमी न हो इसको ध्यान में रखते हुए उसके खाने पीने की कठनाई न हो ध्यान रखते थे.
बेटा बढ़िया अंक लाये, इसको लेकर जूनून था. वो ज्यादा से ज्यादा ध्यान पढ़ाई पर ही देता था. उसे किसी से कोई खास मतलब नहीं होता था. अभिषेक कुमार चौधरी को बचपन से ही पढ़ाने वाले शिक्षक मंतोष चौधरी ने कहा कि बचपन से ही पढ़ाई के प्रति अभिषेक को लगाव रहा है. वर्ग में प्रथम स्थान लाना, साथ में जिला में होने वाले प्रतियोगिता जैसे तरंग में प्रथम स्थान लाता रहा है. उसकी पढ़ाई के जूनून से ही लगता था की एक दिन ये अच्छा करेगा और आज पूरे बिहार में उसने पांचवा रैंक ला कर दिखा दिया. आज हम बहुत खुश हैं.
.
Tags: Bihar board, Bihar Board News, Bihar board result, Bihar News, Bseb, Darbhanga news, Nalanda news
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक