रिपोर्ट : अभिनव कुमार
दरभंगा. जिले के पावर प्लांट से सरकार बिजली खरीद रही है. आप भी सुनकर चौक गए न पर यह सही ख़बर है. दरभंगा में इसकी शुरुवात हो चुकी है. यह बहुत ही अनोखा प्रोजेक्ट है.इस कांसेप्ट में नीचे मछली पालन और ऊपर बिजली का उत्पादन होता है. बताते चले कि बिहार का इकलौता सोलर पावर प्लांट दरभंगा जिले में अवस्थित है.दरभंगा जिले के कैदराबाद स्थित लगभग 5 से 6 एकड़ में फैला इस तलाव के ऊपर आपको पानी के ऊपर तैरता सोलर प्लेट दिखेगा . जहां से बिजली उत्पादन किया जाता है.
बिहार का इकलौता पावर प्लांट जहां से सरकार खरीदती है बिजली
यहां के कर्मी जूनियर इंजीनियर चंदन कुमार शर्मा बताते हैं कि यह बिहार का इकलौता सोलर पावर प्लांट है जो कि यहां से बिजली उत्पादन करके हम लोग सरकार को देते हैं . यह लगभग 5 से 6 एकड़ में फैला हुआ है . यहां पर दो केटेगरी की प्लांट लगाई गई है . जिसमें DC से 1.75 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जाता है . तो वही AC से 1 पॉइंट 6 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है. अभी समर सीजन में एक दिन मैं यहां पर 9 . 8 मेगा वाट बिजली का उत्पादन किया जाता है . यह एक दिन का मैक्सिमम जनरेट है . जब से यहां प्लांट रनिंग पर हुआ है, तब से जनवरी 2023 तक टोटल 1893 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो चुका है.
1.75 वाली प्लांट में 3476 सोलर प्लेट लगाया
गौरतलब है कि इस सोलर पावर प्लांट में बिजली के उत्पादन के लिए लगाए गए सोलर प्लेट की अगर हम बात करें तो 1.75 वाली प्लांट में 3476 सोलर प्लेट लगाया गया है . यहां से 200 से 250 मेगा वाट प्रति महीना बिजली का उत्पादन किया जाता है . वही इसमें लगभग 10 से 12 वर्कर काम करते हैं .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Darbhanga news