दरभंगा जिले का 149 वां स्थापना दिवस मनाया.
रिपोर्ट-अभिनव कुमार
दरभंगा. दरभंगा जिला अपना 149वां स्थापना दिवस मना रहा है. जिसको लेकर के जिला प्रशासन के द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित सभी भवनों को रंगीन लाइटों से सजाया गया है. एक अद्भुत नजारा दरभंगा में देखने को मिल रहा है. पूर्व संध्या पर स्थानीय कलाकारों से सजी महफिलों के बाद 1 जनवरी को दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन के द्वारा दरभंगा समाहरणालय में दरभंगा जिले के 149 वाँ स्थापना दिवस 149 कैंडल जलाकर मनाया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा केक भी काटा गया. इस दौरान उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस, अपर समाहर्त्ता राजेश कुमार झा समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.
परिसर को सतरंगी लाइट से सजाया गया
जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे समाहरणालय परिसर को सतरंगी लाइट से सजाया गया. इस अवसर पर वरीय उप समाहर्त्ता टोनी कुमारी के नेतृत्व में बिहार के नक्शे के साथ- साथ दरभंगा जिले का नक्शा, पान, माछ, मखान एवं बिहार सरकार का लोगो समाहित करते हुए एक खूबसूरत रंगोली बनायी गयी. बता दें कि 1 जनवरी 1875 को दरभंगा जिले की स्थापना हुई थी.
खेल प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन
इसके पूर्व 31 दिसम्बर 2022 को जिला स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय दरभंगा प्रेक्षागृह, लहेरियासराय में स्कूली बच्चों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम किए गए तथा स्थानीय नेहरू स्टेडियम ( पोलो मैदान ) में बालक एवं बालिकाओं द्वारा खेल – खुद प्रतियोगिता किए गए. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती अमृषा बैंस , अपर समाहर्त्ता व अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा , वरीय उप समाहर्त्ता टोनी कुमारी ने भी कैंडल जलाया . इस अवसर पर दरभंगा, समाहरणालय के वरीय पदाधिकारीगण एवं कर्मी उपस्थित रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Darbhanga news