दरभंगा. बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) बढ़ते-बढ़ते अब दरभंगा जिला न्यायालय तक पहुंच गया है. दरभंगा कोर्ट में भी कोरोना का विस्फोट (Corona Blast) हुआ है. बुधवार को यहां चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया. अदालत परिसर (Court Campus) में बिना मास्क लगाए किसी के भी आने-जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस संबंध में अदालत परिसर में जगह-जगह नोटिस चिपकाया गया है. इसके अलावा, कोर्ट में गवाही देने आने वाले लोगों को पहले अपना कोरोना टेस्ट (Corona Test) करवाना होगा. जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही अदालत में उनकी गवाही होगी.
इसके अलावा, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले कुछ दिन तक अदालत परिसर में लगातार कोरोना जांच का काम जारी रहेगा. तत्काल सभी न्यायाधीश और कोर्ट के बाकी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया. राहत की बात यह रही की जांच रिपोर्ट में यह लोग सुरक्षित मिले. बुधवार को यहां जो चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए वो सभी बाहर के लोग थे. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला न्यायाधीश जावेद आलम ने इसकी पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया कि अदालत परिसर में हुए कोरोना जांच में चार लोग संक्रमित पाए गए जिसके बाद उन्हें वापस घर भेज दिया गया.
उन्होंने यह भी बताया कि अदालत परिसर में अब बिना मास्क लगाए किसी को भी आने की अनुमति नहीं मिलेगी. साथ ही कोर्ट में गवाही देने आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से अपना कोरोना जांच करवाना होगा. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अदालत के न्यायिक व्यवस्था में शामिल सभी लोगों की जांच करवायी गयी. राहत की बात है कि सभी लोग सुरक्षित हैं. लेकिन आने वाले कुछ दिनों तक अदालत परिसर में एतिहातन लगातार कोरोना जांच का काम जारी रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar corona infection, Bihar Corona Update, Bihar News in hindi, Corona positive