रिपोर्ट : अभिनव कुमार
दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट बनने से उत्तर बिहार के साथ-साथ नेपाल तक के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर थी. लोगों में खुशी थी कि अब लंबी दूरी के साथ पटना जैसे बड़े शहरों में जाम से निजात मिल जाएगी. शुरुआत के दिनों में तो दरभंगा एयरपोर्ट ढेर सारी सुर्खियां बटोरी, लेकिन समय के साथ-साथ एयरपोर्ट की व्यवस्था ढुलमुल रवैयेे के तरह नीचे गिरती चली गई.
दरभंगा एयरपोर्ट के साथ शुरुआत किए गए अन्य एयरपोर्ट के तुलना में यह एयरपोर्ट हर क्षेत्र में बेहतर कार्य सफलता में बेशुमार था. कई सारे कीर्तिमान शुरुआती दौर में दरभंगा एयरपोर्ट को हासिल हुए लेकिन अब इस एयरपोर्ट से यात्रियों का दिल टूटता जा रहा है. कारण यही है कि अब फिर से हवाई यात्रा करने वाले यात्री दरभंगा एयरपोर्ट के बजाय पटना या फिर बागडोगरा एयरपोर्ट के तरफ रुख कर रहे हैं.
लंबे समय से नाइट लैंडिंग की कवायद शुरु, पर अब तक नहीं चालू
लंबे समय से नाइट लैंडिंग की कवायद चल रही है, लेकिन अब तक वह सुचारू रूप से चालू नहीं हो सकी. इन दिनों कोहरे के वजह से कई फ्लाइटों को यहां रोजाना रद्द की जा रही है. जबकि कई फ्लाइट देर से चल रही है. लंबी दूरी तय कर दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों को अचानक से जब इसकी सूचना मिलती है तो उन्हें काफी दर्द होता है. फिर वापस अपने घर जाना पड़ता है, या फिर वो किसी दूसरे विकल्प की तलाश में लग जाते हैं.
तीसरे दिन भी विमान की उड़ानें रही प्रभावित
कोहरे के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से 2 जोड़ी विमान की उड़ानें प्रभावित रही. यात्रियों का कहना था कि अगर इसकी सूचना पूर्व में मिल जाती तो 2 घंटा से 4 घंटा तक का बस का सफर करके दरभंगा एयरपोर्ट नहीं आते. बात अगर शनिवार की करें तो दरभंगा से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट एसजी 694 ने 55 मिनट लेट दरभंगा से उड़ान भरी. वही बेंगलुरु से दरभंगा आने वाली फ्लाइट एसजी 694 करीब 40 मिनट लेट थी.
.
Tags: Darbhanga Airport
कौन हैं 'Asur 2' की 'नैना'? जिसने कराया 'असुर' का खात्मा, सलमान-शाहिद सहित इन सुपरस्टार्स संग कर चुकी हैं काम
वेटिंग टिकट पर लिखा RLWL तो कन्फर्म होने का कितना चान्स? बुकिंग से पहले जान लें, ट्रेन में ऐसे तय होती सीट
TOP एक्ट्रेसेस से जरा भी कम नहीं है ये टीवी की हसीनाएं, छोटी उम्र में बड़ा नाम, लग्जरी कार-आलिशान घर की है मालकिन