रिपोर्ट : विपिन कुमार दास
दरभंगा. आर्म्स एक्ट का फरार कुख्यात अपराधी अभिरंजन की खोज में सुपौल पुलिस दरभंगा पहुंची. दरभंगा पुलिस की मदद से अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. इस छापेमारी में पुलिस को दोहरी सफलता मिली. पहला तो फरार अपराधी अभिरंजन पकड़ा गया. वहीं गिरफ्तार अभिरंजन के किराए वाले मकान से पुलिस ने 5 किलो से ज्यादा गांजा भी बरामद किया. इसके आलावा आरोपी अभिरंजन के दो साथी चंदन और नीतीश को भी गिरफ्तार कर लिए गए.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अपराधी के पास से कुल 5.380 केजी गांजा जब्त किए गए, जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है. फिलहाल दरभंगा पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि बता रही है. खुद दरभंगा के सिटी एसपी सागर कुमार ने संवाददाता सम्मलेन कर इसकी पुष्टि भी की है.
विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने यह गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर की है. पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि रानीपुर नवटोलिया के एक किराए के मकान में गुरुवार रात से सुपौल जिले के 3 कुख्यात अपराधी छुपे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने जब छापेमारी की तो उसके हाथ ये तीनों अपराधी लगे. इनके पास से 5 किलो 380 ग्राम गांजा भी जब्त किया गया है. उनकी एक लग्जरी कार व एक बाइक भी जब्त की गई है.
सिटी एसपी सागर कुमार के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि सुपौल जिला के कुख्यात अपराधी, नदी थाना अंतर्गत पंचगछिया कोनी गांव का रहनेवाला अभिरंजन कुमार, प्रतापगंज थाना क्षेत्र के पूरनीडीही का रहनेवाला नीतीश कुमार और दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के मनसारा गांव का रहनेवाला चंदन कुमार गांजा की एक बड़ी खेप लेकर एक किराए के मकान में ठहरा हुआ है. सूचना के आधार पर छापामारी कर विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने तीनों अपराधियों को गांजे की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया.
दरभंगा के सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि आर्म्स एक्ट का फरार आरोपी अभिरंजन की गिरफ्तारी के लिए सुपौल जिले की पुलिस दरभंगा पहुंची. दरभंगा पुलिस से सहयोग मांगा. इसके बाद दरभंगा के विश्विद्यालय थाना के साथ सुपौल जिले की संयुक्त छापेमारी आरोपी की. जिसमें न सिर्फ आरोपी की गिरफ़्तारी हुई बल्कि उसके घर से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया गया. इसके आलावा उसके 2 साथी को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 5 किलो 300 ग्राम गांजा, एक बिना रजिस्ट्रेशन की कार और एक अपाचि बाइक के आलावा चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए है. अभिरंजन के खिलाफ आपराधिक और लूटपाट के आलावा मारपीट की भी प्राथमिकी अलग-अलग थानों में दर्ज़ है.
.
Tags: Crime In Bihar, Darbhanga news, Ganja smuggler
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा