जयंती समारोह
अभिनव कुमार
दरभंगा. बिहार के दरभंगा स्थित विद्यापति सेवा संस्थान के द्वारा ललित नारायण मिश्र को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग फिर उठाई गई है. संस्थान के महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी ने ललित नारायण मिश्र के जयंती समारोह के दौरान कहा कि मिथिला के बेटे, देश के नेता, अर्थशास्त्र के प्रणेता और स्वतंत्रता आंदोलन के प्रतीक ललित नारायण मिश्र के व्यक्तित्व का प्रभाव मिथिला से लेकर देश-विदेश में फैला हुआ था. इसको देखते हुए ललित नारायण मिश्र को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए.
वहीं, मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पंडित कमलाकांत झा ने कहा कि ललित बाबू जाति व धर्म की राजनीति से ऊपर थे, इसलिए न सिर्फ लोकप्रिय थे, बल्कि अपने समय में सर्वमान्य नेता के रूप में प्रतिष्ठित भी हुए.
प्रवीण कुमार झा ने अपना विचार रखते हुए ललित बाबू की हत्या के लगभग 48 साल बीत जाने के बाद भी उनकी मौत के रहस्य से पर्दा नहीं उठने पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी मिथिला के इस दुखद और संवेदनशील राजनीतिक हत्या का रहस्य अभी भी बने रहना चिंता व निंदा का विषय है. उन्होंने लोकतंत्र में जनशक्ति को महाशक्ति बताते हुए इस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए अपनी आवाज बुलंद करने का आह्वान किया.
दुर्गा नंद झा ने भारत रत्न सम्मान पाने का ललित बाबू को वाजिब हकदार बताया है. प्रोफेसर चंद्र शेखर झा बुढाभाई ने कहा कि ललित बाबू भारतीय राजनीति में साफ-सुथरी छवि वाले कद्दावर नेता थे, जिन्हें राजनीति में लाने का श्रेय बिहार के पहले मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharat ratna, Bihar News in hindi, Darbhanga news