रिपोर्ट : अभिनव कुमार
दरभंगा. कुहासे के कारण अचानक कई फ्लाइटें रद्द करने की नौबत आने से यात्रियों को खासी परेशानी हुई. कई उड़ानें लेट हैं. दूरदराज से आने वाले यात्रियों की नाराजगी इतनी है कि वो अब कभी दरभंगा एयरपोर्ट से फ्लाइट ने लेने की बात तक कह गए. ठंड के मौसम से पहले ही दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग लाइट लगाने की बातें थीं, लेकिन ऐसा न होने के चलते यह स्थिति बन रही है. जानकार बता रहे हैं कि एयरपोर्ट को हाईटेक ढंग से विकसित किया जाता, तो इस मुश्किल से नहीं गुजरना पड़ता. कम समय में सबसे ज्यादा लोगों को यात्रा कराने जैसे कीर्तिमान तो शुरूआती दौर में दरभंगा एयरपोर्ट ने बनाए लेकिन अब सिर्फ अव्यवस्थाओं को लेकर ही चर्चा में है.
कैंसिल फ्लाइट के यात्रियों ने कहा सूचना पहले से दी जानी चाहिए थी. पूर्णिया के मोहम्मद मुन्ना ने बताया 4 घंटे का सफर तय कर दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे. वह भी डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेकर इलाज कराने बेंगलुरु जा रहे थे, लेकिन अचानक फ्लाइट कैंसिल हो गई. ऐसा कई बार होने लगा है. अब बागडोगरा से सफर करेंगे. अब दरभंगा एयरपोर्ट नहीं आएंगे. कुछ यात्रियों को इंटरनेशनल विमान किसी दूसरे एयरपोर्ट से पकड़ना था, उन्होंने भी इसी तरह की बात करते हुए कहा दरभंगा एयरपोर्ट से विश्वास अब उठता जा रहा है.
लगातार दूसरे दिन कुहासे के कारण कई जोड़ी उड़ानें दरभंगा एयरपोर्ट पर प्रभावित रहीं. इनमें मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता और दिल्ली के लिए 8 जोड़ी उड़ानें शामिल थीं. खराब मौसम के कारण स्पाइसजेट की दरभंगा से मुंबई की फ्लाइट में एसजी 115 और 116, एसजी 113 और 114, दरभंगा से दिल्ली के रूट की चार फ्लाइटें एसजी 751 और 752, दरभंगा-बेंगलुरु के लिए एसजी 693 और 694, इंडिगो की दरभंगा से कोलकाता के लिए 6 E 0321 और 6 E 417 और दरभंगा से हैदराबाद के लिए 6 E 0537 और 6 E 6414 को रद्द कर दिया गया.
.
Tags: Darbhanga Airport, Flight cancelled
इस गाने के बाद Urvahsi Rautela के हाथ लगी बड़ी फिल्म, परवीन बॉबी को लेकर मजाक उड़ाने वालों की बोलती बंद,जानिए
UPSC CSE: '31 घंटे में 11 पेपर, 2025 मार्क्स और 30 मिनट का इंटरव्यू', ऐसे होती है परीक्षा
ये टेलीकॉम कंपनी दे रही सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, 1515 रुपये में 1 साल तक हर रोज मिलेगा 2GB मोबाइल डेटा