होम /न्यूज /बिहार /Darbhanga News : PG में लेना है एडमिशन! LNMU में 16 फरवरी से शुरू हैं नामांकन, ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

Darbhanga News : PG में लेना है एडमिशन! LNMU में 16 फरवरी से शुरू हैं नामांकन, ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

LNMU दरभंगा के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा  विश्वविद्यालय नामांकन समिति की बैठक में कई निर्णय लिया गया ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : अभिनव कुमार

दरभंगा. पीजी के छात्रों के लिए खुशखबरी है. उनके नामांकन के लिए तिथि जारी कर दी गई है. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा विश्वविद्यालय नामांकन समिति की बैठक में पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2022-24 के लिए नामांकन पोर्टल का डेमो प्रदर्शित किया गया. इसमें इसकी तिथि जारी की गई. छात्र इसमें ऑनलाइन नमांकन ले सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 16 फरवरी से 1 मार्च

पीजी में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 16 फरवरी से 1 मार्च 2023 तक निर्धारित की गई. जबकि विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 2 से 9 मार्च तक निर्धारित हुई. विषयवार औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन 15 मार्च, 2023 को होगा. जबकि आवेदित विषय को छोड़कर आवेदन में अन्य ऑनलाइन सुधार की तिथि 16 एवं 17 मार्च निर्धारित हुई. नामांकन हेतु प्रथम चयन सूची का प्रकाशन 27 मार्च तथा नामांकन की तिथि 31 मार्च से 11 अप्रैल 2023 तक होगी.

यह भी लिया गया निर्णय

एडमिशन के बाद वर्गारंभ 12 अप्रैल, 2023 से होगा .बैठक में पैट 2021 – 22 के लिए जारी शेड्यूल को भी अनुमोदित किया गया, जबकि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के पत्र के आलोक में मैट्रिक उत्तीर्णता के पश्चात 3 वर्षीय अभियंत्रण डिप्लोमा के प्रमाण पत्र को इंटरमीडिएट के समकक्ष मान्यता देते हुए स्नातक में नामांकन का अनुमोदन किया गया.

वहीं आईटीआई परीक्षा उत्तीर्ण एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को विज्ञान संकाय के (गणित , भौतिक एवं रसायन शास्त्र) 12वीं उत्तीर्ण की समकक्षता के अनुरूप स्नातक कक्षा में नामांकन की घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गई. धन्यवाद ज्ञापन डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर विजय कुमार यादव ने किया.

Tags: Admission, Admission Guidelines, Bihar News, Darbhanga news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें