होम /न्यूज /बिहार /Good News: मुंबई के कपल की सूनी गोद में दरभंगा की किलकारी, आप भी अडॉप्ट कर सकते हैं बच्चे, जानें आसान प्रोसेस

Good News: मुंबई के कपल की सूनी गोद में दरभंगा की किलकारी, आप भी अडॉप्ट कर सकते हैं बच्चे, जानें आसान प्रोसेस

दत्तक ग्रहण संस्थान दरभंगा की बच्ची के साथ अधिकारी और गोद लेने वाले दंपत्ति.

दत्तक ग्रहण संस्थान दरभंगा की बच्ची के साथ अधिकारी और गोद लेने वाले दंपत्ति.

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कारा नाम से वेबसाइट बनाई है, जिसका मतलब है सेंट्रल अडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी. कुछ एजेंसिय ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट : अभिनव कुमार

    दरभंगा. मुंबई के दंपति को जिस किलकारी की तलाश थी, वह बिहार के दरभंगा में पूरी हुई. विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की एक बच्ची को माँ का आँचल मिल गया, तो एक मां को बच्ची. उप विकास आयुक्त दरभंगा अमृषा बैंस और ज़िला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक व बाल संरक्षण पदाधिकारी नेहा नूपुर की उपस्थिति में मुंबई के दंपत्ति ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान दरभंगा से एक बच्ची को गोद लिया. अभिभावकों के सभी कागजात के आधार पर बच्ची को गोद लिये जाने की प्रक्रिया बैंस ने पूरी करवाई.

    इस अवसर पर ज़िला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक व बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बताया बच्चा गोद लेने के लिए सरकार से मान्यता प्राप्त विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान ही अधिकृत है. अन्य किसी माध्यम से बच्चे को गोद लेना या देना दंडनीय अपराध है. आगे उन्होंने बताया अगर किसी भी दंपत्ति को बच्चे गोद लेना हों या लेना कोई चाहते हैं तो इसके लिए सरकार ने जो वेबसाइट तैयार करवाई है, उस पर रजिस्ट्रेशन करवा लें.

    आप ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

    गोद लेने के इच्छुक व्यक्ति www.cara.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर आपको एक हेल्पलाइन नंबर 1800-11-1311 भी मिलेगा, जो टोल फ्री है और इस नंबर पर आप किसी भी वर्किंग डे में सुबह 8 से रात 8 बजे तक फोन कर सकते हैं. यहां रजिस्टर करने के लिए आपको एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के साथ ही ज़रूरी दस्तावेज़ भी वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे.

    Tags: Darbhanga news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें