रिपोर्ट- अभिनव कुमार
दरभंगा. उत्तर बिहार का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल इन दिनों खुद बीमार है. हम बात कर रहे हैं डीएमसीएच की. यहां का खुद का ऑक्सीजन प्लांट तीन महीने से खराब है. रोजाना ऑक्सीजन सिलेंडर बाहर से खरीद कर मरीजों को उपलब्ध कराया जाता है. यह समस्या पिछले तीन महीनों से बरकरार है. ऐसे में अस्पताल को अतिरिक्त बोझ उठाना पर रहा है. सवाल यहां यह उठता है कि जब खुद के संसाधन होते हुए भी इन अस्पतालों में अधिक पैसे खर्च करके उसी संसाधनों को क्यों खरीदा जा रहा है या फिर खरीदने की नौबत क्यों आ रही है.
हर महीने 70 से 150 सिलेंडर की होती खपत
दरभंगा डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ हरिशंकर मिश्रा बताते हैं कि अभी सिलेंडर की सप्लाई हम लोग खरीद करके कर रहे हैं. क्योंकि कुछ ऑक्सीजन प्लांट अभी खराब है. जिसके कारण कुछ वार्डों में सिलेंडर की खरीद कर सप्लाई की जा रही है. प्रत्येक महीने 70 से 90 यूनिट सिलेंडर की खपत अभी हो रही है. इस बार 150 सिलेंडर की खपत अभी तक हो चुकी है. पाइपलाइनिंग मेडिसिन के आईसीयू में अभी तक ऑक्सीजन प्लांट से हम लोग जोड़ने में असफल रहे हैं. बहुत जल्द इन सारी समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा. सारी सुविधा ऑक्सीजन को लेकर के उपलब्ध हो जाएगी. जिसके दिशा में हम लोग कार्य कर रहे हैं.
दरभंगा DMCH में चार ऑक्सीजन प्लांट लगे
दरभंगा डीएमसीएच में चार ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं. जिसमें एक ऑक्सीजन प्लांट लिक्विड से ऑक्सीजन तैयार करता है. वही तीन ऑक्सीजन प्लांट हवा से ऑक्सीजन को बनाता है. इसमें से लिक्विड से ऑक्सीजन बनाने वाला प्लांट अभी सुचारू रूप से वर्तमान की स्थिति में चल रहा है. हवा से ऑक्सीजन बनाने वाला प्लांट दो खराब है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Government Hospital, Liquid Oxygen, Medical Oxygen Supply, Nitish Government
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!